Sunday, January 24, 2010

मेरा सवाल 52

अगर आपके पास केवल एक माचिस है और आप एक ठंडे और अंधेरे
कमरे में जा रहे हैं जहां पर सिर्फ एक आयल हिटर, आयल लैंप तथा
एक मोमबत्‍ती है , आप सबसे पहले किसे जलाएंगे ?

मेरा सवाल 51का सही उत्तर – कोयला ।

सुश्री क्रितिका जी (spring melodies) द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।




इसके अलावा सर्वश्री मोहसिन जी , शमीम जी , सगीर जी, सुश्री रेखा प्रह्लाद जी
ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को
धन्‍यवाद एवं आभार।



चलते-चलते
समस्‍त महाद्विपों के नाम A से शुरू होते हैं और A से खत्‍म ।

14 comments:

अर्चना तिवारी said...

मोमबत्ती रोशनी के लिए बाकी की चीजें मोमबत्ती से जलाएँगे...

. said...

सबसे पहले माचिस ki tili जलाएंगे.[matchstick]

मनोज कुमार said...

अजे भैया ! आयल हिटर से सबका काम बन जायेगा न!!

शमीम said...

मोम्बत्ति ही पहले जलाना होगा.

हास्यफुहार said...

आयल हिटर प्रकाश भी देगा ऊष्मा भी!!!

रामकृष्ण गौतम said...

सबसे पहले माचिस की तीली जलाएंगे... इसके बाद अपनी सरलता के अनुरूप जो चाहें जला सकते हैं...


शुभ भाव

राम कृष्ण गौतम

Anonymous said...

baba1 SAHI JAWAB AA CHUKA FIR BHI................
mombatti
kyonki oil heater ya oil lamp hai jarur aapne ye kahin nhi kaha hai ki usme oil bhi hai .
yadi khali huye to tili bekar chli jayegi
waise bhaiya aapne machis ek kahi hai 'tiliyan' nhi .
roshni ke liye mombatti hi kafee hai jyada chahiye roshni to sb jalalo .kaun paise lg rhe hain
ha ha ha

ज़मीर said...

Kritika ji aur Gautam ji , Apke jawab mile hai. Maine unhe sahej kar rakha hai.

Anonymous said...

pahle machis jalayenge fir usase mombatti;)

मोहसिन said...

Bada tricky prashn hai:)

Unknown said...

oil heater pehle jalana hoga.

मोहसिन said...

अरे भाई सबसे पहले तो माचिस जलाएंगे। :)

शमीम said...

अरे हा,पहले तो माचीस की तीली जलाएगे.

ज़मीर said...

आप सभी का आभार । दिमागी सवाल लेकर फिर हाजिर हूं ।

शुभ रात्रि