Sunday, January 31, 2010

मेरा सवाल 59

मेधावी व्‍यक्‍ति की बुद्धिलब्‍धि एक सौ चालीस रहती है । सामान्‍यत बुद्धिमान व्यक्ति की बुद्धिलब्‍धि (IQ ) कितनी रहती है ?

मेरा सवाल 58 का सही उत्तर - मेरे अनुसार सबसे ज्‍यादा भिखारी से । मेरे ख्‍याल से इंसान भगवान से दिन में दो बार मांफी मांगता होगा । शायद पत्‍नी से भी एक दो बार । कभी-कभी खुद से भी।



श्री रामकृष्‍ण गौतम जी द्वारा सर्वप्रथम उत्‍तर प्रेषित किया गया - सबसे ज्‍यादा भिखारी से



इसके अलावा सुश्री अल्‍पना वर्मा जी , सुश्री हास्यफुहार जी , सर्वश्री मनोज जी , शमीम जी, सगीर जी , मोहसिन जी ने भी अपने विचार दिए । आपके विचारों से भी मेरी सहमति है । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार।

साथ ही , आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं ।

चलते-चलते ******* सूर्य का प्रकाश 8 मिनट में पृथ्‍वी पर पहुंचता है

13 comments:

मनोज कुमार said...

90-109

संजय भास्‍कर said...

hint dijiye..

ज़मीर said...

Bhaskarji kal subah 7 baje hint dunga.

DHANYAWAD

शमीम said...

shayad 120

Alpana Verma said...

सामान्‍यत बुद्धिमान व्‍यक्‍ति की बुद्धिलब्‍धि (IQ ) -ANswer-85 to 115 (According to the Stanford-Binet scale
@-paheli 58 ka jawab .सबसे ज्‍यादा भिखारी से...UAE jaise desh mein kaise sach ho sakta hai jahan bhikahari jaisa koi shaksh dikhta nahin...:)..
na milta hai..jise
bar baar sorry kahnaa pade...[do not take it serious..]But this is true!

ज़मीर said...

HINT


SANJAY BHAI CHALIYE HINT ABHI HI DE DETA HU .

1. LAGBHAG 100
2.115
3.80
4.75

रामकृष्ण गौतम said...

The Answer Is "The IQ Level of an Average Person Or Normal Intelligent Mankind Is 90 to 109."


Lets see the Other Figur :

1- 130+ Very Superio(The Percent of persons 2.2 Percent.)
2- 120-129 Superior
3- 110-119 High Everage
4- 90-109 Average (This Is The Answer.)
5- 80-89 Low Average.
6-70-79 Borderline
7- Below 70 Extremly Low.



Regards


Ram K Gautam

ज़मीर said...

आदरणीय अल्‍पना जी , आपका आभार ।

मैं सबकी राय देखना चाहता था कि हम सबसे ज्‍यादा मांफी किससे मांगते है । मैंने इसलिए प्रश्‍न के समक्ष लिख रखा था कि किताबी ज्ञान की आवश्‍यकता नहीं ।


2 मैंने ऐसे ही कहीं लेख में पढा था कि हम सबसे ज्‍यादा माफी किससे मांगते हैं । उत्‍तर था भिखारी से ।
इसलिए मेने आज यह भी नहीं कहा कि रामकृष्‍ण जी ने सर्वप्रथम सही उततर दिया ।



3 आपका कहना भी सही है । आपको भिखारी के दर्शन नही् होते ।

4 मुझे तो सुबह से शाम अनगिनत बार दर्शन होते हैं । आधे को तो मजबूरी में कहना पडता है माफ करो ।

आपका धन्‍यवाद एवं पुन आभार । अपने सुझाव अवश्‍य देती रहें ।

जमीर

हास्यफुहार said...

आपके हिंट क उत्तर नं. १

Alpana Verma said...

1. LAGBHAG 100

मोहसिन said...

1. LAGBHAG 100

Unknown said...

1. LAGBHAG 100

ज़मीर said...

Dhanyawad.AAj mae 60 prashn par pahuch chuka hu . Is dauran maine bahut kuch seekha hai.AAp logo ke prerna se.
AAbhar