Wednesday, August 25, 2010

मेरा सवाल 131


मेरा सवाल 131

इस चित्र में कौन सा स्मारक / मोनुमेंट दिख रहा है जो उत्तर भारत के प्रसिध शहर में स्थित है?

मेरा सवाल 130 का सही जवाब --- सन 1882 में बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित उपन्यास आनंदमठ में गीत वन्दे मातरम...... संस्क्रित और बांगला भाषा में लिखा गया है.

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री अमिताभ मीत जी ने .

अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

Monday, August 23, 2010

मेरा सवाल 130


बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित गीत वन्दे मातरम...... किस भाषा में लिखा गया है?


मेरा सवाल 129 का सही जवाब --- तीनों पक्षी उड नही सकते हैं..

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री संजीव तिवारी जी ने


इसके अलावा श्री मनोज कुमार जी और श्री दर्शन लाल बवेजा जी ने ही सही उत्तर दिया.

अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

Sunday, August 22, 2010

मेरा सवाल 129


कीवी , इमु और आसट्रिच पक्षी में हम एक समानता पातें हैं। वह क्या है?


मेरा सवाल 128 का सही जवाब --- तीनों का जन्म १८८९ ई० में हुआ था।


सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री देवेन्द्र जी ( बैचेन आत्मा )ने


इसके अलावा श्री मनोज कुमार , शमीम जी , दर्शन लाल बवेजा जी ने भी सही उत्तर दिया.

अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद

Friday, August 20, 2010

मेरा सवाल 128


जब हम पं.जवाहरलाल नेहरु , चार्ली चैपलीन और एडोल्फ़ हिटलर की जीवनी लिखने बैठते है तो तीनो में एक चीज की समानता पातें हैं। वह क्या है?

मेरा सवाल 127 का सही जवाब --- अनोला गे.

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्रीमती अल्पना वर्मा जी ने .

इसके अलावा श्री आशीष श्रीवास्तव जी ने भी सही उत्तर दिया.

अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

Tuesday, August 17, 2010

मेरा सवाल 127


हिरोशिमा पर पहले परमाणु बम को गिराने वाले जहाज़ का नाम क्या था ?


मेरा सवाल 126 का सही जवाब --- डा. एस. राधाकृष्णन

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री मनोज कुमार जी ने .

और हमें श्रीमती अल्पना वर्मा जी ने विस्तार से उनका समय काल भी बता दिया है.

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी, श्री आशीष श्रीवास्तव जी और श्री शमीम जी ने भी सही उत्तर दिया।


आप सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.