Friday, April 23, 2010

मेरा सवाल 122


भारत में , किस सहित्यकार ने पहला अंग्रेजी उपन्यास लिखा और उस उपन्यास का नाम क्या था ?

--------------------------------------------

मेरा सवाल 121 का सही उत्तर -स्वीर राज कपूर जी के बचपन की है.

र्वप्रथम सही जवाब दिया श्री प्रकाश गोविन्द जी ने , बधाई.

अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.

( सही उत्तर रविवार रात ९ बजे.)

Wednesday, April 21, 2010

मेरा सवाल 121


यह तस्वीर एक महान फ़िल्मी हस्ती के बचपन की है. क्या आप उनका नाम बता सकते है ?

--------------------------------------------

मेरा सवाल 120 का सही उत्तर सर्जन लडके की मां थी.

र्वप्रथम सही जवाब दिया प्रकाश गोविन्द जी ने , बधाई.

इन्होंने भी सही जवाब दिया –श्री मनोज कुमार जी , श्री मो सम कौन जी , श्री मोहसिन जी ने भी सही जवाब दिया.

आप सभी का और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.


Sunday, April 18, 2010

मेरा सवाल 120


एक व्यक्ति और उसका पुत्र एक कार में सफ़र कर रहे थे. कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोंनो को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन व्यक्ति ने दम तोड दिया. लडका जिन्दा था और उसे अस्पताल ले जाया गया और ओपरेशन के लिये सर्जन को बुलाया गया. सर्जन ने लडके को देखा और कहा – मेरे द्वारा इस लडके का ओपरेशन नही किया जा सकेगा , यह मेरा पुत्र है.

यह कैसे सम्भव है?

००००००००००००००

मेरा सवाल 119 का सही उत्तर माउंट आबू ( राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है तथा अपने दिल्वारा के जैन मंदिरों के लिये प्रसिद्ध है , जो , ११ - १३ शताब्दी के बीच , सफ़ेद सन्ग्मर्मर पत्थर से बना है ).

-------------------------------

र्वप्रथम सही जवाब दिया Shri Ram Krishna Gautam ji ने , बधाई.

इन्होंने भी सही जवाब दिया –श्री प्रकाश गोविन्द जी, श्रीमती अल्पना वर्मा जी , श्री शमीम जी , श्री मोहसिन जी .

आप सभी का और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार।


चलते चलते - एक आदमी साल भर में औसतन १४६० सपने देखता है.

( सही उत्तर मंगलवार रात ९ बजे.)

Friday, April 16, 2010

मेरा सवाल 119


यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है तथा अपने सुन्दरतम जैन मंदिरों के लिये प्रसिद्ध है. इस स्थान का नाम बतायें ?


००००००००००

मेरा सवाल 118 का सही उत्तर कांचीपुरम (तमिलनाडु).



र्वप्रथम सही जवाब दिया अल्पना वर्मा जी ने , बधाई.

इन्होंने भी सही जवाब दिया –श्री राम क्रिश्न गौतम जी, श्री मनोज कुमार जी , श्री शमीम जी , मोहसिन जी ,

आप सभी का और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.

( सही उत्तर रविवार रात ९ बजे.)