Tuesday, November 30, 2010

मेरा सवाल 152

मेरा सवाल 152

यह रहा प्रश्न आपके सामने

किस देश का पुराना नाम गोल्ड कोस्ट था?

मेरा सवाल 151 का सही जवाब बिस्मार्क (Prince Bismanck)

सबसे पहले जवाब दिया श्री आशीष मिश्रा जी ने.

इसके अलावा श्री अजमल खान जी,श्री इन्द्रनील भट्टाचार्य जी और श्री शमीम जी ने भी सही जवाब दिया.

आप सभी का धन्यवाद.

मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है..

Monday, November 29, 2010

मेरा सवाल 151


यह रहा प्रश्न आपके सामने

किस व्यक्ति को MAN OF BLOOD AND IRON के नाम से जाना जाता है?

मेरा सवाल 150 का सही जवाब चित्र में चार भिन्नताएं है. पहला गुंबद नहीं है, दूसरा दाएं तरफ़ बिल्डिंग नहीं है. तीसरा और चौथा यह कि सामने के तरफ़ लोगों ही संख्या कम है.

सबसे पहले जवाब दिया श्री दर्शन लाल बवेजा जी ने.

आप सभी का धन्यवाद.

मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है..

Thursday, November 25, 2010

मेरा सवाल 150 (चित्र में गलतियां ढूंढें )

यह रहा प्रश्न आपके सामने















आज दो चित्र आपके सामने है. चित्रों को ध्यान से देखिए. आ

पको यह बताना है कि इन दोनों चित्रों में से ,नीचे वाली चित्र में कुल कितनी गलतियां या भिन्नताएं है?

मेरा सवाल 149 का सही जवाब लियानार्डो द विन्ची ने यह चित्र

बनाया था और इस चित्र

का नाम दा लास्ट सपर है.

सबसे पहले जवाब दिया सुश्री पूजा जी ने.

इसके अलावा और भी लोगों ने सही जवाब दिया है.

१. श्री दर्शन लाल बवेजा जी

२. श्री प्रकाश गोविन्द जी

३. श्री पं. अनिल शर्मा जी

४. श्री इन्द्रनिल भट्टाचार्य जी

५. श्री शमीम जी

६. श्री गजेन्द्र सिंह जी

आप सभी का धन्यवाद.

जवाब भेजने की समय सीमा शनिवार रात ८ बजे तक.

मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है॥


{चित्र साभार गुगल}

Monday, November 22, 2010

मेरा सवाल 149 (चित्र को पहचानिए)

यह रहा प्रश्न आपके सामने

आज एक चित्र आपके सामने है.आपको यह बताना है कि ये चित्र किस विश्व प्रसिद्ध चित्रकार के द्वारा बनाया गया है और इस चित्र को किस नाम से जाना जाता है?

मेरा सवाल 148 का सही जवाब

तीनों हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध रचनाकार / कवि के रुप में विख्यात है.

1. निर्मल वर्मा (कथाकार)

2. रामधारी सिंह दिनकर (कवि)

3. जयशंकर प्रसाद (कवि)

सबसे पहले जवाब दिया श्री नीलेश माथुर जी ने.

इसके अलावा और भी लोगों ने सही जवाब दिया है.

१. श्री प्रकाश गोविंद जी

२. श्री मोहसिन जी

३. श्री शमीम जी

४. पं. अनिल जी शर्मा जी

५. श्री मनोज कुमार जी

आप सभी का धन्यवाद.

जवाब भेजने की समय सीमा बुधवार रात ८ बजे तक.

मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है..

(गूगल चित्र साभार)