Sunday, July 24, 2011

मेरा सवाल 168





नमस्कार . बहुत दिनों के बाद फ़ुर्सत मिली है आज .दरअसल पिछले कुछ महीनों से व्यस्त था. स्कूल सर्विस कमीशन की परीक्षा थी . इंटरव्यु था. सेलेक्शन हुआ और एक हफ़्ते पहले मैंने शिक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है.

मेरा सवाल 168

“ ब्लॉग ” शब्द दो शब्दों का संयोजन है –

1.वैब-लॉग 2. वेव-लॉग

3. वैब-ब्लॉग 4.वैड–लॉक

सही उत्तर कौन सा है, बतायें ?

***********************

मेरा सवाल 167 का सही जवाब – नालंदा विश्वविधालय, (अवशेष) , राजगीर , बिहार .

सर्वप्रथम सही जवाब दिया है- डा० अजमल खान .

अन्य सभी का आभार और धन्यवाद.

Wednesday, February 16, 2011

मेरा सवाल 167




सभी को नमस्कार , आदाब . आज से फ़िर हाजिर हूं आप सबके सामने


इस चित्र को ध्यान से देखिए और बताइए कि यह कौन सी विश्व प्रसिद्ध जगह है?

- - - - - - - - - - - - - - - -

मेरा सवाल 166 का सही उत्तर श्री आर.वेंकटरामण

र्वप्रथम सही जवाब दिया श्री गजेन्द्र सिंह जी ने .

इन्होंने भी सही जवाब दिया –श्रीविजय कर्ण जी, श्री मनोज कुमार जी , श्री शमीम जी , श्री राम करिश्न गौतम जी,श्री दर्श्न लाल बवेजा जी,और श्रीमती हरदीप संधू जी ने भी सही जवाब दिया.

आप सभी का और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.