Saturday, September 25, 2010

मेरा सवाल 137


यह रहा सवाल गांधी जी की हत्या की जांच के लिए कौन सा कमीशन बनाया गया था?

मेरा सवाल 136 का सही जवाब --- महादेव देसाई.

सबसे पहले सही जवाब दिया श्रीमती हरदीप संधु जी ने.

इसके अलावा श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने भी सही जवाब दिया.

आप सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

Thursday, September 23, 2010

मेरा सवाल 136


यह रहा सवाल – भारत छोडो आंदोलन के समय गांधीजी के दो साथी आगा खां पैलेस जेल में मारे गए थे. एक उनकी पत्नी थी, कस्तूरबा गांधी. दूसरा कौन था?

मेरा सवाल 135 का सही जवाब ---

चित्र १- अभिषेक बच्चन

चित्र २ – सैफ़ अली खान

सबसे पहले सही जवाब दिया देवेन्द्र (बैचेन आत्मा) जी ने.

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी , सुश्री क्रितिका जी,श्रीमती हरदीप संधु जी, श्री शमीम जी, श्रीमती रीता जी ने भी सही जवाब दिया.

मोहसिन जी सिर्फ़ १ चित्र ही सही पहचान सके.

अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

Tuesday, September 21, 2010

मेरा सवाल 135



इन तस्वीरों को ध्यान से देखिए और बताइए कि यह किन बालीवुद

अभिनेताओं की तस्वीरें हैं?


चित्र-१

चित्र-२




मेरा सवाल 134 का सही जवाब --- गांधी मेमोरियल, कन्याकुमारी.(विसर्जन से पहले गांधीजी की अस्थियां यहा रखी गई थी.)

सबसे पहले सही जवाब दिया दर्शन लाल बवेजा जी ने

इसके अलावा श्री मोहसिन जी, श्रीमती हरदीप संधु जी ने भी सही उत्तर दिया .

अन्य आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

Friday, September 17, 2010

मेरा सवाल 134


इस चित्र को ध्यान

से देखिए और बताएं कि यह क्या है और कहा पर स्थित है?




मेरा सवाल 133 का सही जवाब --- दादा भाई नैरोजी

सबसे पहले सही जवाब दिया ध्रतरास्ट्र ( Dhratrashtra ) जी ने

इसके अलावा श्री उडन तश्तरी जी, श्रीमती हरदीप संधु जी, और श्री शमीम जी ने भी सही उत्तर दिया .

आप तथा अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.