Saturday, January 23, 2010

मेरा सवाल 51

वह कौन सी चीज़ है - जिसे जब खरीदते हैं तो वो काले रंग का होता है।जब इस्तेमाल करते हैं तो वह लाल रंग का होता है एवं जब उसे फेकते हैं तो वह भूरे (ग्रे) रंग का होता है?


मेरा सवाल 50 का सही उत्तर – 12- हर महीने में 28 दिन होते हैं।
सुश्री इंदु पुरी जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।





इसके अलावा सर्वश्री राम कृष्ण गौतम जी,मनोज जी, मोहसिन जी ,सुश्री रेखा प्रह्लाद जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार।




चलते-चलते*******एक गोल्फ बॉल में 366 डिम्पल्स होते हैं ।

11 comments:

. said...

Coal

हास्यफुहार said...

मुश्किल है।

रामकृष्ण गौतम said...

Zameer Ji This Is An Intelligent Question, But Hard To Find... Me Hands Up! Well Letz See Other Devi'z and Sazzan'z...



Regards

Ram K Gautam

Anonymous said...

hint deejiye, kya ye khane ki vastu hai?

ज़मीर said...

(Springmelodies) ji , aapa uttar muje mila hai aur maine sahej kar rakha hai.
Dhanyawad

ज़मीर said...

रेखा जी और रामक्रिश्ना गौतम जी,

मै तो चाय पीने का आदि हु . चाय की दुकान पर सामने यह चीज़ रह्ता है , और इसपर चाय बनाइ जाती है .



ज़मीर

Anonymous said...

coal yaane ki koyala;)

शमीम said...

हिन्त के अनुसार कोयला.

मोहसिन said...

Mai bhi confused tha. ab samaj me aaya. answer koyla hoga. jalte samay laal hota hao . Iski raakh bhure rang ki hoti hai.

Unknown said...

yea, its coal.

ज़मीर said...

Aap sabhi ka dhanyawaad evam Aabhaar .Aaj phir se ek prashn ke saath hazir hu.samay lekar jawab dijyega.

ZAMEER