Thursday, November 26, 2009

मेरा सवाल 6



हिन्दी का पहला समाचार पत्र कौन सा था ?



मेरा सवाल 5 का सही उत्तर – पृथ्वीराज चौहान

Tuesday, November 24, 2009

मेरा सवाल 5



हिन्दी का पहला महाकाव्य पृथ्वीराज रासो था । क्या आप इसके नायक का नाम बता सकते हैं ?




मेरा सवाल 4 का सही उत्तर - जयशंकर प्रसाद ।

Monday, November 23, 2009

मेरा सवाल 4



अंग्रेजी साहित्यकार पी.बी.शेली तो हम सभी के बीच अपनी जगह बनाए हुए हैं । क्या आप बता सकते हैं कि हिन्दी साहित्य में किस कवि को पी.बी.शेली कहा जाता है ?




मेरा सवाल 3 का सही उत्तर - मां जोर-जोर से हंसने लगी , तब लडकी ने पूछा – क्यों हंस रही हो । माँ ने उत्तर दिया - वर्षों पहले वह मुझे भी देखने आया था ....हा...हा...हा.....।

Sunday, November 22, 2009

मेरा सवाल 3




एक नौजवान था । उसे सपने में एक लडकी दिखी । उसने ठानी उसी से शादी करेगा । उसने हर हफते अपने लिए एक लडकी ढूढी । पर खोज बेकार रही । काफी समय गुजर गया । महोदय पिछले सप्ताह भी एक लडकी देखने गए। बाहर आकर कहा -लड़की पसंद नहीं। जब वह निकलकर जाने लगा तो लड़की की मां उसे देखकर अपनी बॉलकनी से जोर-जोर से हंसने लगी । क्या आप बता सकते हैं कि मां जोर-जोर से क्यों हंसने लगी ?.................................

मेरा सवाल 2 का सही उत्तर- संसार का सबसे अनमोल रत्न




Saturday, November 21, 2009

मेरा सवाल 2

प्रेमचंद की पहली कहानी कौन सी है ?

1.पूस की एक रात या

2.संसार का सबसे अनमोल रत्न या

3.कफ़न

Friday, November 20, 2009

सवाल मेरा

हिन्दी साहित्य के प्रथम गद्य लेखक का क्या नाम था ?

1.भारतेंदू हरिशचन्द्र या

2.राम प्रसाद निरंजनी या

3.प्रेमचन्द