Wednesday, January 6, 2010

मेरा सवाल 34


हम जानते हैं कि रेडियो का आविष्‍कार मार्कोनी ने किया । पर इसके पहले रेडियो का आविष्‍कार हो चुका था परंतु इसके आविष्‍कारक ने इसका पेटेंट नहीं करवाया था । क्‍या आप उस आविष्‍कारक का नाम बता सकते हैं ?

( छोटा सा हिंट - वह आविष्‍कारक भारतीय थे )



मेरा सवाल 33 का सही उत्तर – सामने से देखने पर अलबर्ट आइंसटिन । दूर से देखने पर हालिवुड की एक समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री मर्लिन मुनरो । आदरणीय श्री/श्रीमती r, रेखा जी ,हर्षिता जी एवं सगीर जी ने सही उत्तर प्रेषित किया गया । अन्य सभी आगन्तुकों का आभार । मनोज सर आ पहुंचे सही उत्‍तर लेकर । आपका भी धन्‍यवाद ।

15 comments:

Anonymous said...

Sir Jagdish Chandra Bose

ज़मीर said...

ADARNIYA REKHA JI . DHANYAWAD.

शमीम said...

ZAMIRJI , MAI TO AAJ TAK JANTAA THA KI RADIO KA AWISKAR mARKONI NE HI KIYA THA. CHALIYE UTTAR KI PRATIKSHA KARENGE.

मोहसिन said...

C.v.raman

मनोज कुमार said...

वैसे तो तेस्ला ने ही आविस्कार कर दिया था पर जो.सी. बोस ने इसका प्रदर्शन किया और उनकी रुचि इसे पेटेन्ट कराने में नहीं थी।

मोहसिन said...

Answer Again- Sir jagdish chandra Bose.

मोहसिन said...

Answer Again- Sir jagdish chandra Bose.

हास्यफुहार said...

बोस, जे.सी.

चंदन कुमार said...

Marconi

प्रेम सरोवर said...

J.c.bose

हर्षिता said...

Jagdish ch. bose

अमिताभ श्रीवास्तव said...

manoj kumarji ne thik kahaa he. ab itane logo ne bataa diya me koi alag se bataa nahi saktaa kyoki alag koi he nai/

Unknown said...

Jagdish Chandra Bose

ज़मीर said...

Sabhi AAgantuko ka dhanyawad.Nav AAgantuk Shri Amitabh Srivastav ji ka aabhar. naya sawal lekar hajir hu. AAp logo ki salah aur Sujhav ki Pratiksha rahegi.
ZAMEER.

संजय भास्‍कर said...

CHADER BOSE HA JI..