Thursday, February 18, 2010

मेरा सवाल 77



बात 1935 की है | एक बुज़ुर्ग कैप्टन ने एक जासूस को फोन करके अपने घर बुलाया | कैप्टन ने जासूस को एक राजशी तलवार दिखा और कहा कि यह मुझे पहले विश्व युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए पुरस्कार में मिला था ! कैप्टन ने यह भी दिखाया कि इसमें "हीरो ऑफ़ फर्स्ट वर्ल्ड वार" लिखा हुआ है ! जासूस ने तलवार देखा और कहा - "कैप्टन झूठ बोल रहे हैं, आप कभी भी युद्ध या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं थे!"


प्रश्न - जासूस को कैसे पता चला कि कैप्टन झूठ बोल रहे हैं?

(यह प्रश्न श्री रामकृष्‍ण गौतम जी द्वारा भेजा गया है। मैंने सिर्फ एक संशोधन किया है.)



मेरा सवाल 76 का सही उत्तर महेन्द्र कुमारी

श्रीमती अल्पना वर्मा जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्‍तर दिया गया बधाई।

इसके अलावा सर्वश्री प्रकाश गोविंद जी, गौतम जी, शमीम जी, मोहसिन जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया ।

आपका तथा समस्‍त आगंतुकों का धन्‍यवाद एवं आभार ।

चलते-चलते ******विश्व का सबसे उंचा जलप्रपात विक्टोरिया जलप्रपात है.

8 comments:

ज़मीर said...

Namaskar.
Thursday special Jaari hai.

DHANYAWAAD

Alpana Verma said...

arre...seedhi si baat hai--Talwaren istmaal nahin hui thin first world war mein.

Guns aur poisonous gases etc modern weapons use kiye gaye the--

देवेन्द्र पाण्डेय said...

पहला विश्व युध्य तलवार से नहीं लड़ा गया था.

प्रकाश गोविंद said...

पहला विश्व युद्ध तलवारों से लड़ा गया था ..........यह तो आज ज़मीर भाई आपसे ही पता चला :)

Gautam RK said...

शुक्रिया ज़मीर जी!


"राम"

मोहसिन said...

Talwaar to us war me use hi nahi hua tha :)

शमीम said...

Dusre logo ke jawabon se sehmat hu.

ज़मीर said...

Thursday special me kul 8 galtiyan hai. details kal bataungaa.