Sunday, February 14, 2010

मेरा सवाल 73

पहचानो कौन

ये प्रसिद्ध भिनेत्री कौन है ?

मेरा सवाल 72 का सही उत्तर र्डर था. टेप बिल्कुल शुरु से चला. अगर उस आदमी ने अपनी आवाज रिकार्ड की और खुद को शुट किया तो टेप चलता रह्ता और बंद होता. उसे चलाने के लिये रिवाइंड करना पडता .पर इंस्पेक्टर ने जब टेप चलाया तो वह शुरु से चला.

श्री प्रकाश गोविंद जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्‍तर दिया गया ,बधाई।

इसके अलावा सर्वश्री मनोज कुमार जी, मोहसिन जी,शमीम जी,गौतम जी, श्रीमती अल्पना वर्मा जी, ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया ।

आपका तथा समस्‍त आगंतुकों का धन्‍यवाद एवं आभार ।

चलते-चलते ****** भारत में school inspection का प्रारंभ 1854 से हुआ.

13 comments:

प्रकाश गोविंद said...

Asin

प्रकाश गोविंद said...

Asin Thottumkal

मनोज कुमार said...

आसीन।

मनोज कुमार said...

टाइम तो बता दो भाई! कभी 9 बजे कभी उलट कर 6 बजे?!

Alpana Verma said...

Amrita Rao

ज़मीर said...

Aadarniye Manoj ji ,dhanyawaad.

Kal se raat 9 baje ke aas paas hi sawal post kiya karunga. Kisi din jaldi post karna ho to pehle hi suchna de diya karunga.

शमीम said...

Sonam Kapoor.

हर्षिता said...

Asin

Anonymous said...

Asin Thottumkal

Gautam RK said...

ASIN : Ghazini and London Dreams Fam!



Regards


Ram Krishna Gautam "RAM"

हास्यफुहार said...

आसीन ही है।

. said...

Katreena kaif

प्रकाश गोविंद said...

Zameer bhaayi hamari Hat-trick huyi hai.

Mubarakbaad kee behad jaroorat hai.
kripya dena na bhoolen :)