बात 1935 की है | एक बुज़ुर्ग कैप्टन ने एक जासूस को फोन करके अपने घर बुलाया | कैप्टन ने जासूस को एक राजशी तलवार दिखाई और कहा कि यह मुझे पहले विश्व युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए पुरस्कार में मिला था ! कैप्टन ने यह भी दिखाया कि इसमें "हीरो ऑफ़ फर्स्ट वर्ल्ड वार" लिखा हुआ है ! जासूस ने तलवार देखा और कहा - "कैप्टन आप झूठ बोल रहे हैं, आप कभी भी युद्ध या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं थे!"
प्रश्न - जासूस को कैसे पता चला कि कैप्टन झूठ बोल रहे हैं? (यह प्रश्न श्री रामकृष्ण गौतम जी द्वारा भेजा गया है। मैंने सिर्फ एक संशोधन किया है.)
|
मेरा सवाल 76 का सही उत्तर – महेन्द्र कुमारी
आपका तथा समस्त आगंतुकों का धन्यवाद एवं आभार । | ||
चलते-चलते ******विश्व का सबसे उंचा जलप्रपात विक्टोरिया जलप्रपात है. |
8 comments:
Namaskar.
Thursday special Jaari hai.
DHANYAWAAD
arre...seedhi si baat hai--Talwaren istmaal nahin hui thin first world war mein.
Guns aur poisonous gases etc modern weapons use kiye gaye the--
पहला विश्व युध्य तलवार से नहीं लड़ा गया था.
पहला विश्व युद्ध तलवारों से लड़ा गया था ..........यह तो आज ज़मीर भाई आपसे ही पता चला :)
शुक्रिया ज़मीर जी!
"राम"
Talwaar to us war me use hi nahi hua tha :)
Dusre logo ke jawabon se sehmat hu.
Thursday special me kul 8 galtiyan hai. details kal bataungaa.
Post a Comment