यह रहा प्रश्न आपके सामने
यह रहा चित्र
बाएं तरफ़ की चित्र संख्या १ है। बीच वाली संख्या २ है। और दाए तरफ़ वाली संख्या ३ है।
आज तीन भारतीय साहित्यकारों
के चित्र आपके सामने है।आपको यह बताना है कि ये चित्र किस-किस का है. उत्तर देते समय चित्र संख्या(१,२,३) जरुर लिखें?
मेरा सवाल 147 का सही जवाब
– शहीद मिनार , कलकत्ता
सबसे पहले सही जवाब दिया श्री दर्शन लाल बवेजा जी ने.
इसके अलावा और भी लोगों ने सही जवाब दिया है.
१. श्री प्रकाश गोविंद जी
२. श्री गीरीश माथुर जी
३. श्री मोहसिन जी
४. इन्द्रनिल भट्टाचार्य जी
५. श्री शमीम जी
आप सभी का धन्यवाद.
जरुरी सूचना-
जवाब भेजने की समय सीमा सोमवार रात ८ बजे तक.
सही जवाब एवं विजेता की घोषणा सेम्वार रात ९ बजे प्रकाशित की जायगी.
तो देर किस बात की जल्द सही जवाब देने का प्रयत्न करें.
मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है..
(गूगल चित्र साभार)
11 comments:
१- निर्मल वर्मा
२- रामधारी सिंह" दिनकर"
३- जयशंकर प्रशाद
1-- nirmal verma
2-- Ramdhari Singh Dinkar
3-- Jai Shankar Prasad
बड़ा ही मुश्किल है तीनो को पहचानना हम तो केवल एक ही पहचान पाए है नंबर तीन पर जय शंकर प्रसाद जी है.
(३) जय शंकर प्रसाद जी.
और सुबह देखते है.
(१) श्री निर्मल वर्मा जी,
(३) श्री जय शंकर प्रसाद जी,
1-Nirmal verma
2-dinkarji
and 3.Jai Shankar Prasaad ji
१. निर्मल वर्मा
२. रामधारीसिंह दिनकर
३. जय शंकर प्रसाद
प्रश्न संख्या (१):- श्री निर्मल वर्मा जी,
(२):- श्री राम धारी सिंह "दिनकर" जी,
(३):- श्री जय शंकर प्रसाद जी,
1. nirmal verma
2. Ramdhari Singh Dinkar
Jaishankar Prasad ji.
Post a Comment