Monday, November 22, 2010

मेरा सवाल 149 (चित्र को पहचानिए)

यह रहा प्रश्न आपके सामने

आज एक चित्र आपके सामने है.आपको यह बताना है कि ये चित्र किस विश्व प्रसिद्ध चित्रकार के द्वारा बनाया गया है और इस चित्र को किस नाम से जाना जाता है?

मेरा सवाल 148 का सही जवाब

तीनों हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध रचनाकार / कवि के रुप में विख्यात है.

1. निर्मल वर्मा (कथाकार)

2. रामधारी सिंह दिनकर (कवि)

3. जयशंकर प्रसाद (कवि)

सबसे पहले जवाब दिया श्री नीलेश माथुर जी ने.

इसके अलावा और भी लोगों ने सही जवाब दिया है.

१. श्री प्रकाश गोविंद जी

२. श्री मोहसिन जी

३. श्री शमीम जी

४. पं. अनिल जी शर्मा जी

५. श्री मनोज कुमार जी

आप सभी का धन्यवाद.

जवाब भेजने की समय सीमा बुधवार रात ८ बजे तक.

मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है..

(गूगल चित्र साभार)

12 comments:

POOJA... said...

Paintings name:- The Last Supper and made by, Leonardo da Vinci

Darshan Lal Baweja said...

लियोनार्डो डा विन्ची ने

Darshan Lal Baweja said...

The Last Supper
Artist Leonardo da Vinci
Year 1495–1498
Type tempera on gesso, pitch and mastic
Dimensions 460 cm × 880 cm (181 in × 346 in)
Location Santa Maria delle Grazie, Milan

मनोज कुमार said...

विजेताओं को बधाई।

POOJA... said...

congratulations to all winners...

प्रकाश गोविंद said...

Leonardo da Vinci's Last Supper

Anonymous said...

Leonardo da Vinci लियोनार्डो दा विन्ची है.

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

"The Last Supper" इसे Leonardo da Vinci ने बनाया है !

शमीम said...

Congrats 2 winners.

शमीम said...

The last supper by Leonardo da vinci

गजेन्द्र सिंह said...

लियोनार्डो डा विन्ची ने

गजेन्द्र सिंह said...

The last supper by Leonardo da vinci