Saturday, November 20, 2010

मेरा सवाल 148 (इन्हें पहचानिए)

यह रहा प्रश्न आपके सामने

यह रहा चित्र

बाएं तरफ़ की चित्र संख्या है। बीच वाली संख्या है। और दाए तरफ़ वाली संख्या है।



आज तीन भारतीय साहित्यकारों

के चित्र आपके सामने है।आपको यह बताना है कि ये चित्र किस-किस का है. उत्तर देते समय चित्र संख्या(१,२,३) जरुर लिखें?

मेरा सवाल 147 का सही जवाब

शहीद मिनार , कलकत्ता

सबसे पहले सही जवाब दिया श्री दर्शन लाल बवेजा जी ने.

इसके अलावा और भी लोगों ने सही जवाब दिया है.

१. श्री प्रकाश गोविंद जी

२. श्री गीरीश माथुर जी

३. श्री मोहसिन जी

४. इन्द्रनिल भट्टाचार्य जी

५. श्री शमीम जी

आप सभी का धन्यवाद.

जरुरी सूचना-

जवाब भेजने की समय सीमा सोमवार रात ८ बजे तक.

सही जवाब एवं विजेता की घोषणा सेम्वार रात ९ बजे प्रकाशित की जायगी.

तो देर किस बात की जल्द सही जवाब देने का प्रयत्न करें.

मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है..

(गूगल चित्र साभार)

11 comments:

nilesh mathur said...

१- निर्मल वर्मा
२- रामधारी सिंह" दिनकर"
३- जयशंकर प्रशाद

प्रकाश गोविंद said...

1-- nirmal verma
2-- Ramdhari Singh Dinkar
3-- Jai Shankar Prasad

Anonymous said...

बड़ा ही मुश्किल है तीनो को पहचानना हम तो केवल एक ही पहचान पाए है नंबर तीन पर जय शंकर प्रसाद जी है.

(३) जय शंकर प्रसाद जी.


और सुबह देखते है.

Anonymous said...

(१) श्री निर्मल वर्मा जी,

(३) श्री जय शंकर प्रसाद जी,

शमीम said...

1-Nirmal verma
2-dinkarji

शमीम said...

and 3.Jai Shankar Prasaad ji

मनोज कुमार said...

१. निर्मल वर्मा
२. रामधारीसिंह दिनकर
३. जय शंकर प्रसाद

Anonymous said...

प्रश्न संख्या (१):- श्री निर्मल वर्मा जी,


(२):- श्री राम धारी सिंह "दिनकर" जी,


(३):- श्री जय शंकर प्रसाद जी,

मोहसिन said...

1. nirmal verma

मोहसिन said...

2. Ramdhari Singh Dinkar

मोहसिन said...

Jaishankar Prasad ji.