Saturday, March 13, 2010

मेरा सवाल 99

१) 1857 के विद्रोह का प्रथम आभास कहां हुआ ?

और

२) एक ह्र्दय – धडकन (Heart- Beat)का समय कितना है ?

मेरा सवाल 98 का सही उत्तर- भाषा .

सर्वप्रथम सही जवा दिया है श्रीमती रेखा प्रहलाद जी ने , बधाई.

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी,श्री प्रकाश गोविन्द जी, श्री राम क्रिश्न गौतम जी , श्री चंदन कुमार जी ने भी सही उत्तर दिए.

चलते – चलते........ सत्यमेव जयते मुन्डकोपनिशद से लिया गया है.

8 comments:

Gautam RK said...

उत्तर - एक . बैरकपुर में|

दो . 0.80 सेकंड (इसे विनाड़ी भी कहते हैं)|



"राम"

मनोज कुमार said...

उत्तर तथ्यों पर आधारित नहीं है।
भाषा तो बदल सकती है। मतृभाषा सटीक होता।
पर जाति तो कदापि नही बदल सकता।

मोहसिन said...

2. Theek se pata nahi hai. Answer dekhunga.

मोहसिन said...

1. barrackpore.

Anonymous said...

1. Barrackpore

Two rebellions against British authority took place in Barrackpore in the 19th century; the first of these came in 1824, under Sepoy Binda Tiwary. In 1857, Barrackpore was the scene of an incident that some credit with starting the Indian rebellion of 1857; an Indian soldier, Mangal Pandey, attacked his British commander, and was subsequently court-martialled. His regiment was disbanded, an action which offended a number of sepoys and is considered to have contributed to the anger that fueled the rebellion. (wikipedia)

2.00.6 seconds

ज़मीर said...

आदर्णीय मनोज जी
मैने तो बस डा० राम्विलास शर्मा जी के अनुसार प्रश्न पुछा था, और उन्ही के अनुसार उत्तर दिया है.

हालांकि यह प्रश्न चर्चा का विशय है.आप कुच पहल करे तो अच्छा होगा.
सादर

Gautam RK said...

एक बात समझ नहीं आती ज़मीर जी, आपने सही उत्तर प्रेषित करने का समय रात नौ बजे दिया हुआ, यही पढ़कर मैं रोज़ ठीक नौ बजे आपके ब्लॉग पर हाज़िर हो जाता हूँ लेकिन काफी देर तक आप आते नहीं| फिर मैं बोर होकर अपने काम में लग जाता हूँ और मेरे बाद आकर प्रकाश जी या अल्पना जी बाज़ी मार जाते हैं| आपसे विनती है कि मेरी इस विनती पर ध्यान दें!


आपका छोटा भाई


राम कृष्ण गौतम "राम"

Alpana Verma said...

@ Raamkrishn jee,

-ek sujhaav-aap kabhi bhi dashboard par feed ki wait na karen.

--hamesha 'boojho' ka web address theek 9 baje type kar ke kholen.

aur refresh karte rahen jab tak naya page nahin aajata.
-mere dashboard par 30 mins ke bad post aati hai.

-main ne ise fav site mein browser mein add kiya hua hai..aur wahin se sahi time par open karti hun.
[agar 9 baje online aa payi to]
-aaj 9 baje nahin aa saki..dekhen 100th winner kaun bana ha?
-:)