Friday, March 12, 2010

मेरा सवाल 98

धर्म परिवर्तन में मनुष्य का रीति- रिवाज सब कुछ बदल जाता है , पर एक चीज़ नही बदलती वह क्या है ?

(यह प्रश्न हिन्दी के आलोचक डा०रामविलास शर्मा की उक्ति पर आधारित है)

=====================================================

मेरा सवाल 97 का सही उत्तर- १) 6 SQUARE

BLUE COLOUR 4 SQUARE को दर्शा रहा है.

RED COLOUR 1 SQUARE जो बडा सा दर्शा रहा है.

GREEN COLOUR 1 SQUARE को दर्शा रहा है.

२) निर्मल वर्मा की कहानी परिन्दे.

सर्वप्रथम सही जवाब दिया है श्री शमीम जी ने, बधाई.

इसके अलावा श्री प्रकाश गोविन्द जी, श्री राम क्रिश्न गौतम जी , श्री मोहसिन जी,श्रीमती रेखा प्रहलाद जी ने एक प्रश्न के सही उत्तर दिए।


आप सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

चलते – चलते........ निर्मल वर्मा का पहला उपन्यास वे दिन(१९६४) है.

11 comments:

प्रकाश गोविंद said...

धर्म परिवर्तन में मनुष्य का रीति- रिवाज सब कुछ बदल जाता है,पर जात नही बदलती !
---- डा०रामविलास शर्मा

मनोज कुमार said...

जाति।

Gautam RK said...

"सभ्यता"



'Culture'





"RAM"

Anonymous said...

Blood?

ज़मीर said...

नमस्कार

सही उत्तर नही मिल पाया है.
वैसे सुविधा के लिये दो विकल्प बता देता हु

१- भाषा

या

२-पहनावा

Anonymous said...

mothertoungue

शमीम said...

Bada kathin prashn hai.

शमीम said...

Aaj to mai sahi uttar ki pratiksha karunga.

Alpana Verma said...

भाषा

प्रकाश गोविंद said...

१- भाषा

चंदन कुमार said...

भाषा