Friday, February 5, 2010

मेरा सवाल 64


मैराथन दौड़ की दूरी क्‍या है ?

1.42.185 किमी

2.42­.195 किमी

3.42.175 किमी

4.42.165 किमी

मेरा सवाल 63 का सही उत्तर महामूर्ख

श्री मनोज कुमार जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्‍तर दिया गया ।

इसके अलावा श्री रामकृष्‍ण गौतम जी, मोहसिन जी एवं शमीम जी ने भी सही उत्‍तर भेजा ।

आपका तथा समस्‍त आगंतुकों का धन्‍यवाद एवं आभार ।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मेरा सवाल 62 का सही उत्तर जान मिल्‍टन । हालांकि मिल्‍टन जन्‍मांध नहीं थे ,माना जाता है कि 42या43वर्ष की आयु में उनकी आंखों की रोशनी चली गई ।

चलते-चलते ****** सभी पोलर बियर लेफ्ट हैंडेड होते हैं l

9 comments:

Gautam RK said...

42.195 किलोमीटर (26 मील 385 जग)|



Regards

Ram K Gautam

शमीम said...

Is vishay par maine kabhi socha hi nahi.

शमीम said...

correct answer 42.195 .search ke baad answer de raha hu .

मोहसिन said...

42.185 km

मोहसिन said...

42.195 km hi hoga.Ise hi final answer mana jai.

ज़मीर said...

कुछ और उत्‍तर प्राप्‍त हुए हैं जिन्‍हें मैंने सहेजकर रखा है । सही उत्‍तर रात 9 बजे ।
धन्‍यवाद

ज्योति सिंह said...

42.195 किलोमीटर (26 मील 385 जग)|

mere khyaal me

Unknown said...

Sawal thoda mushkil hai.Uttar theek se pata nahi hai.

ज़मीर said...

आप सभी का धन्यवाद.आज दिमागी कसरत प्रश्न है ,उत्तर ज़रा सम्भल कर दीजिएगा.