Friday, February 26, 2010

मेरा सवाल 85



गांधीजी ने भारत विभाजन के समय कलकत्ता के साम्प्रादायि घ्रिणा का जिस तरह से अकेले ही मुकाबला किया था उस प्रयास की प्रशंसा में माउंट बेटन ने उन्हें क्या कहा था?

मेरा सवा 84 का सही उत्तर- 2338 दि.

भारत में 2089 दिन एवं 249 दिन.अफ़्रिका की जेल में.

सर्वप्रथम सही जवाब श्री प्रकाश गोविंद जी ने दिया था.

इसके अलावा श्री मोहसिन जी, श्री मनोज कुमार जी,श्री शमीम जी ने सही उत्तर प्रषित किया.

थर्सडे स्पेशल का सही उत्तर- बिस्तर पर मुडे हुए कपडे के साथ एक कुत्ता सोया है.पर देख्नने पर वह टवेल की तरह रहा है.

सर्वप्रथम सही जवाब श्रीमती अल्पना वर्मा जी जी ने दिया.

इसके अलावा सुश्री क्रितिका जी, श्रीमती इन्दु पुरी जी , श्री राम क्रिश्न गौतम जी,श्री शमीम जी जी ने सही उत्तर प्रषित किया.

आप सभी तथा समस्त लोगों का धन्यवाद.

चलते- चलते****** मानव शरीर में कुल २०६ हड्डियां है.

10 comments:

मोहसिन said...

one man boundary force.

मोहसिन said...

Zameer ji aajkal aap kathin prasnn pooch rahe hai.Aasaan sawal puchie :)

ज़मीर said...

Hint


4 शब्द - इनका हिन्दी अनुवाद होगा:-

एक आदमी चारदिवारी बल.

ज़मीर said...

मोह्सिन जी,
आपका उत्तर मैने सहेज कर रखा है.

Alpana Verma said...

'A One Man Boundary Force'

शमीम said...

a one man boundary force

Unknown said...

no idea.

Gautam RK said...

Sorry, I Am Unable to get!!!



"RAM"

ज्योति सिंह said...

holi mubarak ho ,jawab ka intjaar hai .

ज़मीर said...

Aap sabhi ko

" HAPPY HOLI "