Wednesday, February 24, 2010

मेरा सवाल 83


विश्व क कौन सी एकमात्र मछली अपना घोंसला बनाती है ?

-----------------

मेरा सवाल 82 का उत्तर –

एक समुद्री जीव - ALCYONIUM DIGITATUM (DEAD MAN’S FINGER)

श्रीमती अल्पना वर्मा जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया.

इसके अलावा श्री प्रकाश गोविंद जी, मोहसिन जी,शमीम जी द्वारा सही उत्तर प्रेषित किया गया.

अन्य आगंतुकों को इस सवाल के लिए प्रयास करने के लिए धन्यवाद एवं आभार .

चलते-चलते ******अर्थशास्त्र की रचना कौटिल्य ने की थी.

9 comments:

प्रकाश गोविंद said...

betta fish

प्रकाश गोविंद said...

अन्तराष्ट्रीय साजिश के तहत मुझे हराने के लिए जान-बूझकर इस तरह के कठिन सवाल पूछे जा रहे हैं ! जीव-विज्ञान और वनस्पति शास्त्र के क्षेत्र में अल्पना जी विशेषज्ञ हैं ! इसलिए मुझे इस साजिश में उनका भी हाथ नजर आता है !

पहेली में साजिश नहीं चलेगी
नहीं चलेगी ....नहीं चलेगी
वीकट पहेली नहीं चलेगी
जटिल पहेली नहीं चलेगी

Alpana Verma said...

Male beta fish builds bubble nests [when they are happy]

ज़मीर said...

आदर्णीय प्रकाश जी नमस्कार,
मुझे अच्छा लगा कि आप मेरे प्रति इतना स्नेह रखते है.

मैं, जो भी मूड में आता है तथा भाई की सहायता से जो सवाल उभरते है, पूछ लेता हूं.

मुझे यह जान्कर हर्ष हुआ कि आदर्णीय अल्पना जी जीव-विज्ञान और वनस्पति शास्त्र की विशेषज्ञ हैं .

रही बात साजीश की तो मैं बताउं की पहेली भी बहुत आसान पूछ्ता हूं. साजिश की कोई गुंजाइश नही रहत :)

सादर

Gautam RK said...

"BETTA FISH"


Regards

"RAM"

Alpana Verma said...

अरे ज़मीर भाई ...नहीं नहीं मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूँ..यह तो मुझे यहाँ पहेली वालों ने पहेलियाँ पूछ पूछ कर बना दिया है....
और ये प्रकाश जी मज़ाक कर रहे हैं आप उनकी बात बिलकुल गंभीरता से न लें.
आप बेझिझक कहीं से भी सवाल पूछीये ..आप बहुत ही मेहनत और लगन से ब्लॉग चला रहे हैं.best wishes.

ज़मीर said...

आदर्णीय अल्पना जी ,
मुझे पता है प्रकाश जी मजाक कर रहे है.

और सच कहुं तो मैं अभी भी रोजाना कुछ ना कुछ नयी चीज़े ( ब्लोग और उससे सम्बन्धित तक्निकी जान्कारी) सीख रहा हुं.


सादर

मोहसिन said...

betta fish.

शमीम said...

BETTA FISH BUBBLE SE GHAR BANATA HAI.