‘माउंट सूफ्रीअर’ एक सजीव ज्वालामुखी है जहां हर समय आग सजग रहती है। यहां कभी भी विस्फोट की संभावना रहती है परंतु आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इसमें आग की गरिमा से कीचड़ सी उबलती रहती है। ज्वालामुखी तक कार द्वारा जा सकते हैं जिसे ‘ड्राइव-इन-वोलकेनो ‘की संज्ञा दी गई है। ज्वालामुखी-विपर (क्रेटर) में गंधक की गंध आती रहती है। कार द्वारा आप इस मिलियनों वर्षों पुराने विलक्षण क्रेटर को देखकर किसी जादू-नगरी का सा अनुभव करेंगे। गंधक के झरने और भाप से भरे हुए ताल के बीच चलकर कौतुहल होता है।
ज़मीर जी, अल्प्ना जी, प्रकाश जी, शमीम जी, मोहसिन जी, वैसे एक कारन यह भी हो सकता है कि प्रथम विश्व में तलवारों का उपयोग नहीं हुआ था... लेकिन यह भी है कि "जब तक दूसरा विश्व युद्ध नहीं हुआ था तब तक उस युद्ध को प्रथम विश्व युद्ध का नाम ही नहीं दिया गया था"!!
14 comments:
Indonesia is one country..lekin mere khyal se bahut se deshon mein aise hain.
शायद न्यूजीलैंड.
zameer ji,Kya aap Hint denge.
सेंट लूशिया द्वीप
‘माउंट सूफ्रीअर’ एक सजीव ज्वालामुखी है जहां हर समय आग सजग रहती है। यहां कभी भी विस्फोट की संभावना रहती है परंतु आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इसमें आग की गरिमा से कीचड़ सी उबलती रहती है। ज्वालामुखी तक कार द्वारा जा सकते हैं जिसे ‘ड्राइव-इन-वोलकेनो ‘की संज्ञा दी गई है। ज्वालामुखी-विपर (क्रेटर) में गंधक की गंध आती रहती है। कार द्वारा आप इस मिलियनों वर्षों पुराने विलक्षण क्रेटर को देखकर किसी जादू-नगरी का सा अनुभव करेंगे। गंधक के झरने और भाप से भरे हुए ताल के बीच चलकर कौतुहल होता है।
कैलिफोर्निया
कोलंबिया
हिन्ट
Sri lanka
Brunaei
New zealand
or
Philipines.
Brunei
[tukka laga rahi hun] sach yah jawab talaashna padega net par]
Philippines sahi hai
जी हां जमीर साहब, फ़िलिपींस ही सही जवाब है. अल्पना जी ठीक कह रही हैं.
प्रश्न ७८ का सही उत्तर है "फिलीपींस"!
ज़मीर जी, अल्प्ना जी, प्रकाश जी, शमीम जी, मोहसिन जी, वैसे एक कारन यह भी हो सकता है कि प्रथम विश्व में तलवारों का उपयोग नहीं हुआ था... लेकिन यह भी है कि "जब तक दूसरा विश्व युद्ध नहीं हुआ था तब तक उस युद्ध को प्रथम विश्व युद्ध का नाम ही नहीं दिया गया था"!!
शुभ भाव
"राम"
Gautam ji dhanyawaad.
Brunaei.
confusion hai. Uttar ki pratiksha rahegi.
Post a Comment