Monday, November 15, 2010

मेरा सवाल 146 (फ़िल्म गीत पहचानिए)

यह रहा प्रश्न आपके सामने


आज एक चित्र आपके सामने है. यह एक फ़िल्मी गीत है. अपने समय की यह बहुत मशहूर फ़िल्म है .आपको बताना है

कि यह गीत कौन सा है और किस फ़िल्म का है?

मेरा सवाल 145 का सही जवाब पं. जवाहरलाल नेहरु भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री पं. जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म १४ नवंबर १८८९ को हुआ था.जवाहर लाल नेहरू का जन्म इलहाबाद में एक धनाढ्य वकील मोतीलाल नेहरु के घर हुआ था। वे मोतीलाल नेहरू के इकलौते पुत्र थे। इनके अलावा मोतीलाल नेहरू को तीन पुत्रियां थीं।आजाद भारत के वे पहले प्रधानमंत्री थे. उनके जन्म दिवस को हम बाल दिवस के रुप में मनाते है.

सबसे पहले सही जवाब दिया श्री अमित चंद्र (एहसास) जी ने।


इसके अलावा और भी लोगों ने सही जवाब दिया है.

१. श्रीमती संगीता स्वरुप (गीत) जी

२. श्रीमती निर्मला कपिला जी

३. श्री बंटी चोर जी

४. श्री गजेन्द्र सिंह जी

५. श्री ओशो रजनीश जी

६. श्री विजय कर्ण जी

७. श्री दर्शन लाल बवेजा जी

८. श्री शमीम जी

९. श्रीमती मोनिका शर्मा जी

आप सभी का धन्यवाद.

जरुरी सूचना-

जवाब भेजने की समय सीमा कल रात ८ बजे तक.

सही जवाब एवं विजेता की घोषणा कल रात ९ बजे प्रकाशित की जायगी.

तो देर किस बात की जल्द सही जवाब देने का प्रयत्न करें.

(गूगल चित्र साभार)

9 comments:

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति said...

Tum Agar Saath Dene Ka Vada Karo (Hamraaz)... Thanks

Alpana Verma said...

गाना-तुम अगर साथ देने का वादा करो....फिल्म--हमराज़ [१९६७]सुनीत दत्त -विम्मी---

Alpana Verma said...

गाना-तुम अगर साथ देने का वादा करो....फिल्म--हमराज़ [१९६७]सुनीत दत्त -विम्मी---

Alpana Verma said...

गाना-तुम अगर साथ देने का वादा करो....फिल्म--हमराज़ [१९६७]सुनीत दत्त -विम्मी---

प्रकाश गोविंद said...

यह गीत फ़िल्म "हमराज" का है :
तुम अगर साथ देने का वादा करो ..........

आशीष मिश्रा said...

तुम अगर साथ देने का वादा करो मै युँ ही मस्त......................

आशीष मिश्रा said...

फिल्म का नाम हमराज है
और गाना है तुम अगर साथ देने का वादा करो

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

गीत : तुम अगर साथ देने का वादा करो....
फिल्म : हमराज

ज़मीर said...

आप सभी का धन्यवाद.