Saturday, November 13, 2010

मेरा सवाल 145

यह रहा प्रश्न आपके सामने

आज एक चित्र आपके सामने है. यह एक भारतीय

महापुरुष का है. आपको बताना है कि यह चित्र किस महापुरु का है?

मेरा सवाल १४४ का सही जवाब – चार्ली चैपलीन

सर चार्ल्स चैपलीन का जन्म १८८९

ई. में हुआ. ज्यादा

तर लोग इन्हें चार्ली चैपलीन के नाम से

जानते है. ये एक मशहूर हास्य अभिनेता थे. बहुत सी

फ़िल्मों का इन्होनें निर्देशन भी किया है. इनका देहांत

१९७७ ई. में हुआ।

सबसे पहले सही जवाब दिया श्री गिरीश बिल्लोरे

जी ने।

इसके अलावा श्री मोहसिन

जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री शमी जी, श्री आशीष मिश्रा जी का धन्यवाद जिन्होनें इस प्रतियोगिता

में भाग लिया.

जरुरी सूचना-

जवाब भेजने की समय सीमा कल रात ८ बजे तक.

सही जवाब एवं विजेता की घोषणा कल रात ९ बजे प्रकाशित की

जायगी.


(गूगल चित्र साभार)

12 comments:

Amit Chandra said...

pandit jawharlal nehru

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आज के चित्र को तो सभी बता देंगे ....पंडित जवाहर लाल नेहरू ...का चित्र है ..

ज़मीर said...

हिन्ट - ये भारत के प्रधानमंत्री थे.

निर्मला कपिला said...

ये चित्र भारत के प्रथम प्रधान मन्त्री श्री जवाहर लाल नेहरू जी का है।

गजेन्द्र सिंह said...

पंडित जवाहर लाल नेहरु

ओशो रजनीश said...

पंडित जवाहर लाल नेहरु

ओशो रजनीश said...

पंडित जवाहर लाल नेहरु

विजय कर्ण said...

पंडित जवाहर लाल नेहरु

Darshan Lal Baweja said...

जवाहर लाल नेहरु

शमीम said...

पंडित जे.एल. नेहरु

डॉ. मोनिका शर्मा said...

श्री जवाहर लाल नेहरू जी

बाल भवन जबलपुर said...

शुक्रिया
मेरा ज़वाब सही निकला मुझे अगले दिन जानना था किंतु क्या करूं एक तनाव की वज़ह से ब्लाग न देख सका