Thursday, November 11, 2010

मेरा सवाल 144 (चित्र पहचानिए)


यह रहा प्रश्न आपके सामने

आज एक चित्र आपके सामने है। यह एक मशहूर कलाकार थे. आपको बताना है कि यह चित्र किस कलाकार का है?


मेरा सवाल १४३ का सही जवाब – हुमायूं का मकबरा जो दिल्ली में है।


सबसे पहले सही जवाब दिया श्रीमती नेहा मेथ्यूज़ जी ने।


इसके अलावा श्री आशीष मिश्रा जी, श्री मोहसिन जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री दीपक जी, श्रीमती कविता रावत जी, श्री मनोज जी और कोरल जी का आभार एवं धन्यवाद


जरुरी सूचना-

जवाब भेजने की समय सीमा कल रात ८ बजे तक.

सही जवाब एवं विजेता की घोषणा कल रात ९ बजे प्रकाशित की जायगी.

तो देर किस बात की जल्द सही जवाब देने का प्रयत्न करें.

14 comments:

आशीष मिश्रा said...

Cary Grant

ज़मीर said...
This comment has been removed by the author.
शमीम said...

BAHUT MUSHKIL LAG RAHA HAI

शमीम said...

shayad george clony ho sakate hai.

शमीम said...

agar indian actor ho to mujhe pritiviraj kapoor lag rahe hai. shayad unki jawani ki photo ho.

ज़मीर said...

हिन्ट-
यह एक मशहूर अंग्रेजी हास्य कलाकार(ACTOR) थे.

ज़मीर said...

आखिरी हिंट ३ बजे दिया जायगा.

Girish Kumar Billore said...

फ़ोटो तो मेरा है पिछले जन्म का
पर मैं कौन था तब
यही तो सोच लेता हूं याद आते ही बताऊंगा
एक काम करिये इनाम वगैरा मेरे कारण मत रोकिए

Girish Kumar Billore said...

भैया इसकी कोई ज़रूरत नहीं मुझे अपना पूर्व जन्म याद आ गया ये हूं मैं यानी Mr. Chaplin
जब में "......" से मिला था तब का फ़ोटो है. अब दूसरी पहेली इस हिंट के साथ कि मैं किससे महान भारतीय शख्सियत से मिला था वो भूल रहा हूं ज़ल्द बताएं जनाब

Girish Kumar Billore said...

भैया अब सब झक्कास है न
उत्तर पोस्ट कर देना इनाम लाने ट्रक किधर भेजना है बताना ज़रूर

ज़मीर said...

last hint- ye 1930-50 ke samay hollywood ke mahan actor me se ek the.

मोहसिन said...

purana pic hai. thoda dhundha padega.

मोहसिन said...

Charlie chaplin.

गजेन्द्र सिंह said...

पंडित जवाहर लाल नेहरु