Wednesday, August 25, 2010

मेरा सवाल 131


मेरा सवाल 131

इस चित्र में कौन सा स्मारक / मोनुमेंट दिख रहा है जो उत्तर भारत के प्रसिध शहर में स्थित है?

मेरा सवाल 130 का सही जवाब --- सन 1882 में बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित उपन्यास आनंदमठ में गीत वन्दे मातरम...... संस्क्रित और बांगला भाषा में लिखा गया है.

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री अमिताभ मीत जी ने .

अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

6 comments:

Creative Manch said...

Bada Imambara
Lucknow

मनोज कुमार said...

अब तो मुश्किल हो गया!

Gautam RK said...

"One of the most prominent monuments of Lucknow, the Bara Imambara was built by Nawab Asaf-ud-Daulah during the famine which struck the area in 1784, to provide employment and relief to his subjects. The architect was Kifayetullah from the town of Shahjahanabad."


regards

Ramkrishna Gautam

देवेन्द्र पाण्डेय said...

सभी किले एक जैसे लगते हैं. अपना रामनगर का किला भी तो ऐसा ही है.

शमीम said...

lucknow kaa Bhulbhulaiya.

Darshan Lal Baweja said...

Lucknow ka Bhool bhulaiya