Sunday, February 28, 2010

हैप्पी होली

***************

हैप्पी होली

आप सभी को

हमारे यहां इसे दोल जात्रा,दोल पूर्णिमा कहते है.

***************

लेकिन चलते – चलते ****** नीचे का बोक्स देखे। अब रंग बताएं शब्द नहीं. आपका दाहिना दिमाग रंगो को बताने की कोशिश करेगा जबकि आपका बायां दिमाग शब्दों को पढ़ेगा.


(अगला प्रश्न कल रात ९ बजे.)

Saturday, February 27, 2010

मेरा सवाल 86


एक अंग्रेजी सहित्यकार जो जानवारों को मारे जाने के खिलाफ़ था तथा उसकी इच्छा थी कि उसकी अन्तिम यात्रा( Funeral Procession) में जानवरों की विभिन्न प्रजातियां हो ,जो सफ़ेद स्कार्फ़ पहने हों .

उस सहित्यकार का नाम बतायें?

======0======

मेरा सवाल 85 का सही उत्तर- One Man Boundary Force.

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री मोहसिन जी ने .

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी और श्री शमीम जी ने सही उत्तर प्रेषित किया.

==========0==========

चलते-चलते*** Albert Einstein never learned how to drive a car.

Friday, February 26, 2010

मेरा सवाल 85



गांधीजी ने भारत विभाजन के समय कलकत्ता के साम्प्रादायि घ्रिणा का जिस तरह से अकेले ही मुकाबला किया था उस प्रयास की प्रशंसा में माउंट बेटन ने उन्हें क्या कहा था?

मेरा सवा 84 का सही उत्तर- 2338 दि.

भारत में 2089 दिन एवं 249 दिन.अफ़्रिका की जेल में.

सर्वप्रथम सही जवाब श्री प्रकाश गोविंद जी ने दिया था.

इसके अलावा श्री मोहसिन जी, श्री मनोज कुमार जी,श्री शमीम जी ने सही उत्तर प्रषित किया.

थर्सडे स्पेशल का सही उत्तर- बिस्तर पर मुडे हुए कपडे के साथ एक कुत्ता सोया है.पर देख्नने पर वह टवेल की तरह रहा है.

सर्वप्रथम सही जवाब श्रीमती अल्पना वर्मा जी जी ने दिया.

इसके अलावा सुश्री क्रितिका जी, श्रीमती इन्दु पुरी जी , श्री राम क्रिश्न गौतम जी,श्री शमीम जी जी ने सही उत्तर प्रषित किया.

आप सभी तथा समस्त लोगों का धन्यवाद.

चलते- चलते****** मानव शरीर में कुल २०६ हड्डियां है.

Thursday, February 25, 2010

मेरा सवाल 84

गांधी जी को हम सब राष्ट्रपिता के रुप में जानते हैं। जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया था और कई बार जेल जाना पडा था।

बताएं कि गांधी जी ने अपने जीवन के कितने दिन जेल में बिताए?

-----------------

मेरा सवा 83 का उत्तर – BETTA FISH.

इसके अलावा STICKLEBACKS FISH भी अपना नेस्ट नाता है.

श्री प्रकाश गोविंद जी जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया.

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा,श्री राम क्रिश्न गौतम जी,श्री मोहसिन जी, श्री शमीम जी द्वारा सही उत्तर प्रेषित किया गया.

अन्य आगंतुकों को इस सवाल के लिए प्रयास करने के लिए धन्यवाद एवं आभार .

चलते-चलते ****** शतरंज की शुरुआत भारत में हुई थी.