Saturday, December 4, 2010

मेरा सवाल 155

यह रहा प्रश्न आपके सामने

किस हिन्दी फ़िल्मी हीरों को “JUBILEE KUMAR” के नाम से भी जाना जाता है?

मेरा सवाल 154 का सही जवाब हिन्दी कवि श्री भगवती चरण वर्मा जी ने.


सबसे पहले जवाब दिया श्री इन्द्रनील भट्टाचार्य जी ने।


इसके अलावा श्री पं. अनिल शर्मा जी सहरानपुर जी ने भी सही जवाब दिया।


इसके अलावा श्री मनोज कुमार जी, श्री गजेन्द्र सिंह जी, श्री अजय कुमार जी, इटीप्स ब्लाज टीम का शुक्रिया, इस प्रशं में भाग लेने के लिए।


आप सभी का धन्यवाद।


मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है॥


7 comments:

गजेन्द्र सिंह said...

Rajendra Kumar

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

अभिनेता राजेंद्र कुमार को जुबिली कुमार कहा जाता था

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

Vijeta banane ke liye shukriya !

Anonymous said...

जुबली कुमार भारतीय सिनेमा में राजेन्द्र कुमार को कहा जाता है.

Coral said...

बधाई!

दिगम्बर नासवा said...

राजेन्द्र कुमार ...

ज़मीर said...

आप सभी का धन्यवाद.