Friday, December 3, 2010

मेरा सवाल 154


यह रहा प्रश्न आपके सामने

हिन्दी फ़िल्मी हीरों दिलीप कुमार का नाम दिलीप कुमार किस हिन्दी कवि ने दिया था?

मेरा सवाल 153 का सही जवाब (ऑक्सफोर्ड) 0xford


सबसे पहले जवाब दिया श्री पं. अनिल शर्मा जी सहरानपुर जी ने.

इसके अलावा श्री दर्शन लाल बवेजा जी, श्री इन्द्रनील भट्टाचार्य जी और श्री गजेन्द्र सिंह जी ने भी सही जवाब दिया.

आप सभी का धन्यवाद.

मेरे नए ब्लाग ह्र्दय से पन्नों तक में आप सभी का स्वागत है..

11 comments:

Anonymous said...

जनाब , ये तो मुझे पता है पर नये पाठको को भी तो पता चले ।

अजय कुमार झा said...

मेरे ख्याल से कवि प्रदीप ने ही युसुफ़ साहब को दिलीप कुमार का नाम दिया था

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

Jwar Bhata (1944).

ज़मीर said...

Indranil ji, maine film ka naam nahi pucha hai. aapko yeh batana hai ki dilip kumar naam unko kisne diyaa.

गजेन्द्र सिंह said...

देविका रानी

गजेन्द्र सिंह said...

तब तक दिलीप कुमार यूसुफ़ ख़ान ही थे...देविका रानी ने ही उनके स्क्रीन के लिए तीन नाम सुझाए थे...

जंहागीर, वासुदेव और दिलीप कुमार....

युसूफ़ खान को दिलीप कुमार तीनो नामों में सबसे कम पसंद था...लेकिन देविका रानी को यही नाम सबसे ज़्यादा पसंद आया...

गजेन्द्र सिंह said...

प्रोडक्शन हाउस के लोगों ने ही बॉम्बे टॉकीज की कर्ता-धर्ता देविका रानी से दिलीप कुमार की मुलाकात कराई...देविका रानी दिलीप कुमार की शख्सीयत और बोलने के अंदाज़ से इतनी प्रभावित हुईं कि बिना स्क्रीन टेस्ट ही उन्हें ज्वार भाटा (1944)के लिए साइन कर लिया...दिलीप कुमार की पहली हीरोइन मृदुला थीं...

मनोज कुमार said...

हरिवंश राय बच्चन।

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

Bhagwati Charan Verma

Anonymous said...

श्री भगवती चरण वर्मा जी ने दिलीपकुमार नाम रखा था..

Smart Indian said...

पण्डित नरेन्द्र शर्मा।