Tuesday, December 14, 2010

मेरा सवाल 162 (चित्र पहचानिए)

यह रहा प्रश्न आपके सामने

आज आपके सामने चित्र है आपको बताना है कि यह चित्र किन -किन व्यक्तियों का है ? आपको ये बता देता हूँ कि ये खिलाडी है और दुनिया के महान खिलाडियों में इनकी गिनती होती है.उत्तर देते समय क्रम संख्या जरुर लिखे?

हिंट -

चित्र 1 में दुनिया के तेज दौंडने वाले एथालिट है.

चित्र २ में 1998 फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप फ़ुटबाल के गोल्डन बूट के हकदार खिलाडी है.

चित्र 3 में आस्ट्रलिया के पूर्व नं १ टेनिस खिलाडी है.

मेरा सवाल 161 का सही जवाब मसूरी


सबसे पहले जवाब दिया श्री देवेन्द्र पांडेय जी ने बधाई..

इसके अलावा श्री आशीष मिश्रा जी,श्री दर्शन लाल बवेजा जी जी, सुश्री कृतिका जी,श्री गजेन्द्र सिंह जी,श्री बंटी चोर जी और श्री रामकृष्ण गौतम जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री इन्द्रनील जी का आभार

12 comments:

गजेन्द्र सिंह said...

1. Usain Bolt

गजेन्द्र सिंह said...

agar aap paheli me keval bharat se sambandhit prashan kare to jyada achha rahega

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

माफ कीजियेगा जमीर जी, मसूरी को Queen of Hill stations कहा जाता है. Kanchanjunga पर्वत को Queen of Mountains कहा जाता है ...
कृपया इन links में देखिये:

http://hubpages.com/hub/Queen-of-Mountains---Mount-Kanchenjunga

http://sachiniti.wordpress.com/2008/07/04/mussoorie-the-queen-of-hill-stations/

मैं यह जानकारी इसलिए नहीं दे रहा हूँ कि मुझे पहेली में जीतना है ...
देवेन्द्र पांडेय जी सहित अन्य विजेताओं को बधाई ...
मैं मात्र एक जानकारी साझा करना चाहता हूँ ...

ज़मीर said...

सबसे पहले गजेन्द्र जी का धन्यवाद . आपने अपने सुझाव दिए.
पर मैने जो चित्र दिया है उसे अगर आप द्यान से देखे तो कोई मुश्किल नहीं होगा , आपको उत्तर ढूढने में.
अगली बार प्रश्न भारत से ही संबंधित होगा.

गजेन्द्र सिंह said...

2. Davor Suker

गजेन्द्र सिंह said...

Davor Šuker (born on January 1, 1968) is a former Croatian footballer who is widely regarded as one of the greatest strikers in the 1990s. The crowning moment of his career was the 1998 World Cup in France, where he became the top goalscorer and won the Golden Boot by scoring 6 goals in 7 matches, leading the Croatian national team to a third-place finish in their first World Cup appearance. He is also the Croatian national team's all-time goalscoring leader with 45 goals.

गजेन्द्र सिंह said...

1. Usain Bolt

गजेन्द्र सिंह said...

3. Lleyton Hewitt

गजेन्द्र सिंह said...

Lleyton Glynn Hewitt (pronounced /ˈleɪtən ˈhjuː.ɨt/[2]) (born 24 February 1981) is a professional tennis player, and a former World No. 1 ranked player, from Australia. In 2000, Hewitt had won ATP titles on all three major surfaces (hard, clay and grass) and reached one final on carpet. By 2001, he became the youngest male ever to be ranked number one, at the age of 20. His career achievements include winning the 2000 US Open men's doubles, the 2001 US Open and 2002 Wimbledon men's singles, and back-to-back Tennis Masters Cup titles (2001 and 2002). In 2005, TENNIS Magazine put Hewitt in 34th place on its list of the 40 greatest tennis players since 1965.[3]

गजेन्द्र सिंह said...

1. Usain Bolt

2. Davor Suker

3. Lleyton Hewitt

बिग बॉस said...

1. Usain Bolt

2. Davor Suker

3. Lleyton Hewitt

ज़मीर said...

इन्द्रनील जी,आपका धन्यवाद आपने लिंक बताए.प मैने एक g.k.की पुस्तक में मसूरी पढा है और कई सारे लिंक में भी मसूरी को ही "queen of mountain" कहा गया है.
आभार