Thursday, September 23, 2010

मेरा सवाल 136


यह रहा सवाल – भारत छोडो आंदोलन के समय गांधीजी के दो साथी आगा खां पैलेस जेल में मारे गए थे. एक उनकी पत्नी थी, कस्तूरबा गांधी. दूसरा कौन था?

मेरा सवाल 135 का सही जवाब ---

चित्र १- अभिषेक बच्चन

चित्र २ – सैफ़ अली खान

सबसे पहले सही जवाब दिया देवेन्द्र (बैचेन आत्मा) जी ने.

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी , सुश्री क्रितिका जी,श्रीमती हरदीप संधु जी, श्री शमीम जी, श्रीमती रीता जी ने भी सही जवाब दिया.

मोहसिन जी सिर्फ़ १ चित्र ही सही पहचान सके.

अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

4 comments:

Shabad shabad said...

The second person was Mahadev Desai.

seema gupta said...

Mahadeobhai Desai
regards

मोहसिन said...

Bahut hi kathin sawal puch liya hai aapne.

मोहसिन said...

pata nahi kya answer hoga . sahi jawab ka intejaar karunga.