Friday, August 20, 2010

मेरा सवाल 128


जब हम पं.जवाहरलाल नेहरु , चार्ली चैपलीन और एडोल्फ़ हिटलर की जीवनी लिखने बैठते है तो तीनो में एक चीज की समानता पातें हैं। वह क्या है?

मेरा सवाल 127 का सही जवाब --- अनोला गे.

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्रीमती अल्पना वर्मा जी ने .

इसके अलावा श्री आशीष श्रीवास्तव जी ने भी सही उत्तर दिया.

अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

10 comments:

देवेन्द्र पाण्डेय said...

जन्म का वर्ष..1889

मनोज कुमार said...

ये सब १८८९ में पैदा हुए थे।

शमीम said...

1889 me teeno kaa janm hua tha.

हास्यफुहार said...

बहुत मुश्किल है। मेरे लिए।

Ashish Shrivastava said...

All three written in Jail

Darshan Lal Baweja said...

Adolf Hitler was born on April 20th 1889
Charles Spencer Chaplin was born in London, England, on April 16th 1889.
Jawaharlal Nehru was born on November 14, 1889 in Allahabad
http://sciencemodelsinhindi.blogspot.com/

alka mishra said...

अच्छा आप पहेलियाँ बुझाते हैं
मुझे तो तीनों की मूछें याद आ रहीं हैं
हा हा ही ही ........

देवेन्द्र पाण्डेय said...

मेरा जवाब कहाँ गया..?

ज़मीर said...

NAMASKAAR DEVENDRA JI, MAINE AAPKA JAWAB SAHEJ KAR RAKHA HAI . AAP CHINTA NA KARE.
DHANYAWAAD.

ज़मीर said...

नमस्कार अलका जी, आपने तो मुझे भी हंसा दिया. परन्तु नेहरु जी की तो मूंछ ही नही थी.