Tuesday, August 17, 2010

मेरा सवाल 127


हिरोशिमा पर पहले परमाणु बम को गिराने वाले जहाज़ का नाम क्या था ?


मेरा सवाल 126 का सही जवाब --- डा. एस. राधाकृष्णन

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री मनोज कुमार जी ने .

और हमें श्रीमती अल्पना वर्मा जी ने विस्तार से उनका समय काल भी बता दिया है.

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी, श्री आशीष श्रीवास्तव जी और श्री शमीम जी ने भी सही उत्तर दिया।


आप सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

4 comments:

Alpana Verma said...

हिरोशिमा पर पहले परमाणु बम को गिराने वाले जहाज़ का नाम था-Enola Gay.
[a B-29 superfortress that dropped the first atomic bomb .]

-Paul Tibbets was its pilot who dropped that bomb.

Ashish Shrivastava said...

एनोला गे (Enola Gay) जो कि B29 बांबर था |
बॉम्ब का नाम फैट बॉय था !

मनोज कुमार said...

मुश्ल्किल है।

हास्यफुहार said...

बहुत कठिन प्रश्न।

हंसना ज़रूरी है क्यूंकि …हंसने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।