Sunday, April 18, 2010

मेरा सवाल 120


एक व्यक्ति और उसका पुत्र एक कार में सफ़र कर रहे थे. कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोंनो को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन व्यक्ति ने दम तोड दिया. लडका जिन्दा था और उसे अस्पताल ले जाया गया और ओपरेशन के लिये सर्जन को बुलाया गया. सर्जन ने लडके को देखा और कहा – मेरे द्वारा इस लडके का ओपरेशन नही किया जा सकेगा , यह मेरा पुत्र है.

यह कैसे सम्भव है?

००००००००००००००

मेरा सवाल 119 का सही उत्तर माउंट आबू ( राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है तथा अपने दिल्वारा के जैन मंदिरों के लिये प्रसिद्ध है , जो , ११ - १३ शताब्दी के बीच , सफ़ेद सन्ग्मर्मर पत्थर से बना है ).

-------------------------------

र्वप्रथम सही जवाब दिया Shri Ram Krishna Gautam ji ने , बधाई.

इन्होंने भी सही जवाब दिया –श्री प्रकाश गोविन्द जी, श्रीमती अल्पना वर्मा जी , श्री शमीम जी , श्री मोहसिन जी .

आप सभी का और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार।


चलते चलते - एक आदमी साल भर में औसतन १४६० सपने देखता है.

( सही उत्तर मंगलवार रात ९ बजे.)

8 comments:

प्रकाश गोविंद said...

arre kya लडके kee mother सर्जन nahin ho sakti ?

राजभाषा हिंदी said...

सर्जन लड़्के की मां थी और मॆउतक उसका पति।

संजय @ मो सम कौन... said...

सर्जन उस लड़्के की मां है।

Alpana Verma said...

मरने वाला व्यक्ति उसकी माँ थी.

. said...

Mother died in accident.

ज़मीर said...

Namaskar
kal rat shaadi ke ek karyakram me jaane ke karan post nahi kar saka . aaj raat 9 baje post karunga.

मोहसिन said...

surgeon maa thee.

मोहसिन said...

Sahi jawab ka intejaar karunga.