Wednesday, April 14, 2010

सवाल 118


एक हज़ार मन्दिरों का यह स्वर्णिम शहर , भारत के सात अति पवित्र शहरों

में से एक है . इसे साउथ का बनारस भी कहा जाता है.

यह शहर कौ सा है ?

मेरा सवाल 117 का सही उत्तर जयपुर - यह शहर सवाई जय सिंह द्वारा बसाया गया था. क्योंकि यह शहर पिंक कलर में डिजाइंड है , इसलिये इसे पिंक सिटि भी कहा जाता है।

०००००००००००००


र्वप्रथम सही जवाब दिया ल्पना वर्मा जी ने , बधाई.

इन्होंने भी सही जवाब दियाश्री प्रकाश गोविन्द जी, श्री मनोज कुमार जी , श्री संजय भास्कर जी, श्री शमीम जी , मोहसिन जी ,

आप सभी का और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.

( सही उत्तर शुक्रवार रात ९ बजे.)

8 comments:

Alpana Verma said...

Kanchipuram district-It is situated on the north-eastern coast of Tamil Nadu

Gautam RK said...

कांचीपुरम, कांची|





"RAM"

मनोज कुमार said...

मदुरै

मनोज कुमार said...

कांचीपुरम

प्रकाश गोविंद said...

Ramanathapuram district in the Indian state of Tamil Nadu.
Rameswaram

शमीम said...

कांचीपुरम

शमीम said...

इसे ही साउथ का बनारस कहते है.

मोहसिन said...

kanchipuram