Saturday, April 3, 2010

मेरा सवाल 111

भारत का सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म अवार्ड कौन सा है ?

---------------------------------------------

मेरा सवाल 110 का सही उत्तर - आ.के. नारायन. ( R K.Narayan )



सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री राम क्रिश्न गौतम ज़ी ने, बधाई।


इसके अलावा श्रीमती रेखा प्रहलाद जी और श्री के.के यादव जी ने सही उत्तर दिया.

आप सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.



चलते – चलते ***** १९५६ में , भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया..

13 comments:

Gautam RK said...

देश का सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार है|




"RAM"

शमीम said...

filmfare award

शमीम said...

Nahi , sahi jawab-
Dada Saheb Phalke award.

प्रकाश गोविंद said...

arre zameer ji sabse pahle maine jawaab R.K.Nrayan diya aur aapne gautam jo ki winner bata diya.

itni badi dhaandhli ???

match fixing chal rahi hai kya.

mai is anyaay ke khilaaf chup nahi rahunga. antin saans tak virodh karunga. bhookh hadtaal karunga. dharna dunga.

मनोज कुमार said...

dada saheb fake (ग़लती से l छूट गया है)!

देवेन्द्र पाण्डेय said...

bharat ratn.

Anonymous said...

The National Film Awards is the most prominent film award ceremony in India, and the country's oldest alongside Established in 1954

ज़मीर said...

Aadarniye prakash ji ,

aapne R.K. NARAYANAN LIKHA THA JABKI HOGA R.K. NARAYAN.

ANURODH HAI BOOKH HADTAAL NA KARE, ANDOLAN NA KARE :)

SADAR

Gautam RK said...

अरे! प्रकाश जी, मैं गंगा जल हाथ पर रखकर क़सम खाता हूँ कि मैंने अभी तक नेताओं की ज़िम्मेदारी निभाना शुरू नहीं किया है और ज़मीर जी तो धांधली शब्द से परिचित ही नहीं हैं| वो तो बड़े सीधे सादे इंसान हैं| कृपया अपना मुक़दमा वापस ले लें!! नहीं तो काले कोट वाले हमारा जीना हराम कर देंगे!


"राम"

मोहसिन said...

दादा साहब फालके पुरसकार.

. said...

@Dear Zameer,
Prakash Govind's Answer -R.K.narayanan was not wrong.
because.R.K Narayan was also known as R.K Narayanan.
Please Refer to the India Central government's Official site.
-:
http://www.rrtd.nic.in/RKN.htm

--------------

RESEARCH, REFERENCE AND TRAINING DIVISION

(Ministry of Information and Broadcasting)
---------------
Read yourself this name written here--:
R.K. Narayanan was born on 10 October 1906 in Madras.
-------------
:) thanks

ज़मीर said...

kritika ji,
mai awasya check karunga .
aapka aabhaar.

प्रकाश गोविंद said...

प्रिय कृतिका जी
मै यह बात जानता हूँ लेकिन ज़मीर भाई और मेरे प्रिय अनुज गौतम जी नहीं जानते ! आपको जानकार आश्चर्य होगा कि मैंने जान-बूझकर आर.के.नारायणन लिखा था ! ज़मीर भाई आपसे आग्रह है कि पहेली पूछने से पहले हल्का सा होम वर्क अवश्य कर लिया करें !
-
-
अब बहुत से लोग स्वयं के सरनेम में मिश्रा जी की जगह मिश्र लिखते हैं ..... श्रीवास्तव की जगह श्रीवास्तवा लिखते हैं !
इसी तरह आजकल बोल जाने वाला शब्द योगा सही नहीं है ...सही है योग !

आर.के.नारायण जहाँ के रहने वाले थे वहां का उच्चारण "नारायणन" ही है !