Sunday, July 24, 2011

मेरा सवाल 168





नमस्कार . बहुत दिनों के बाद फ़ुर्सत मिली है आज .दरअसल पिछले कुछ महीनों से व्यस्त था. स्कूल सर्विस कमीशन की परीक्षा थी . इंटरव्यु था. सेलेक्शन हुआ और एक हफ़्ते पहले मैंने शिक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है.

मेरा सवाल 168

“ ब्लॉग ” शब्द दो शब्दों का संयोजन है –

1.वैब-लॉग 2. वेव-लॉग

3. वैब-ब्लॉग 4.वैड–लॉक

सही उत्तर कौन सा है, बतायें ?

***********************

मेरा सवाल 167 का सही जवाब – नालंदा विश्वविधालय, (अवशेष) , राजगीर , बिहार .

सर्वप्रथम सही जवाब दिया है- डा० अजमल खान .

अन्य सभी का आभार और धन्यवाद.

5 comments:

देवेन्द्र पाण्डेय said...

कहाँ शिक्षक हुए...? पोस्ट में तो नहीं दिख रहा..!
सवाल भी नहीं दिख रहा। दिख रहा है तो सिर्फ एक कमल का फूल।

Shabad shabad said...

हार्दिक बधाई स्वीकार करें !
सही जवाब है ....वैब-लॉग

मनोज कुमार said...

भाई बहुत दिनों बाद दिखे।
वेलकम बैक!
१. सही जान पड़ता है।

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

सही जवाब हरदीप जी दे चुकी हैं !

दीनदयाल शर्मा said...

वैब-लॉग