यह रहा सवाल- मशहूर कोहिनूर हीरा किस खान से निकला था?
मेरा सवाल 140 का सही जवाब है- कमल और रोटी था।
सबसे पहले सही जवाब दिया श्रीमती हरदीप संधू जी ने.
अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद
(सही जवाब कल नए प्रश्न के साथ प्रकाशित किए जाएंगे.)
यह रहा सवाल- मशहूर कोहिनूर हीरा किस खान से निकला था?
मेरा सवाल 140 का सही जवाब है- कमल और रोटी था।
सबसे पहले सही जवाब दिया श्रीमती हरदीप संधू जी ने.
अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद
(सही जवाब कल नए प्रश्न के साथ प्रकाशित किए जाएंगे.)
यह रहा सवाल- 1857 के विद्रोह का प्रतीक चिन्ह क्या था?
मेरा सवाल 139 का सही जवाब --- हिटलर की मां का चित्र
हिटलर के हाथ में था.
सबसे पहले सही जवाब दिया श्रीमती अल्पना वर्मा जी ने.
अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद
(सही जवाब कल नए प्रश्न के साथ प्रकाशित किए जाएंगे.)
यह रहा सवाल हिटलर ने जब आत्महत्या की थी, मरणोपरांत उनके हाथ में एक तस्वीर पाई गई थी. वह
तस्वीर किसकी थी?
मेरा सवाल 138 का सही जवाब --- श्री चंडीप्रसाद 'हृदयेश' लिखित
'शांतिनिकेतन'.
सबसे पहले सही जवाब दिया श्रीमती अल्पना वर्मा जी ने.
अन्य सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद
यह रहा सवाल क्या आप बता सकते हैं कि हिन्दी की वह कौन सी कहानी है जिसमें न तो कथोपकथन है और न ही घटना?
मेरा सवाल 137 का सही जवाब --- कपूर कमीशन
सबसे पहले सही जवाब दिया श्री दर्शन लाल बवेजा जी जी ने.
इसके अलावा श्रीमती हरदीप संधु जी ने भी सही जवाब दिया.
आप सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद
आज महात्मा गांधी जी का जन्मदिन है. आज सवाल नहीं दिया जा रहा है . आज बापू की याद में उनकी कुछ अमर उक्तियों को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं , जो आज भी अमर है.
गांधी जी की कुछ उक्तियां –
१. शक्ति शारीरिक क्षमता से उप्लब्ध नहीं होती, वह अजेय संकल्प से उत्पन्न होती है.
२. यदि आदमी सीखनी चाहे तो उसकी हर एक भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है.
३. लगन के बिना किसी में भी महान प्रतिभा पैदा उत्पन्न नहीं हो सकती.
४. अहिंसा सत्य का प्राण है. उसके बिना मनुष्य पशु है.
५. जो आदमी अपनी प्रशंसा के भूखे होते हैं, वि साबित करते है कि उनमें योग्यता नहीं है. जिसमें योग्यता होती है उसका ध्यान उधर नही जाता.
६. चरित्र शुद्धि ठोस शिक्षा की बुनियाद है.
७. कुरीति के अधीन होना कायरता है, उसका विरोध करना पुरुषार्थ है.
८. जीवन में सबसे बडी कला तपस्या है।
९. अंधा वह नहीं , जिसकी आंख नहीं है. अंधा वह है, जो अपना दोष छिपाता है.
१०. प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभाव शाली और स्थायी होती है.
------------**********---------