एक व्यक्ति और उसका पुत्र एक कार में सफ़र कर रहे थे. कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोंनो को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन व्यक्ति ने दम तोड दिया. लडका जिन्दा था और उसे अस्पताल ले जाया गया और ओपरेशन के लिये सर्जन को बुलाया गया. सर्जन ने लडके को देखा और कहा – मेरे द्वारा इस लडके का ओपरेशन नही किया जा सकेगा , यह मेरा पुत्र है.
यह कैसे सम्भव है?
००००००००००००००
मेरा सवाल 119का सही उत्तर –माउंट आबू( राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है तथा अपने दिल्वारा के जैन मंदिरों के लिये प्रसिद्ध है , जो , ११ - १३ शताब्दी के बीच , सफ़ेद सन्ग्मर्मर पत्थर से बना है ).
-------------------------------
सर्वप्रथमसही जवाब दिया Shri Ram Krishna Gautam ji ने, बधाई.
इन्होंने भी सही जवाब दिया –श्री प्रकाश गोविन्द जी, श्रीमती अल्पना वर्मा जी , श्री शमीम जी , श्री मोहसिन जी .
आप सभी का और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार।
चलते चलते - एक आदमी साल भर में औसतन १४६० सपने देखता है.