Thursday, December 23, 2010

मेरा सवाल 166

यह रहा प्रश्न आपके सामने



आज आपके सामने एक चित्र है . आपको बताना है कि यह चित्र किस प्रसिद्ध व्यक्ति का है? ये भारत के एक सर्वोच्च पद पर भी रह चुके है .

मेरा सवाल 165 का सही जवाब प्रोक्सिमा.


सबसे पहले जवाब दिया श्री रामकृष्ण गौतम जी ने दिया बधाई..

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी, श्री इन्द्रनील जी, श्री गजेन्द्र सिंह जी और सुश्री कृतिका जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री दर्शन लाल बवेजा जी, श्री मनोज कुमार जी का भी धन्यवाद.

आप सभी का आभार.

Sunday, December 19, 2010

मेरा सवाल 165

यह रहा प्रश्न आपके सामने

सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे नजदीकी तारा कौन सा है?

आपके विकल्प है-

१. वेगा

२. सीरियस

३. प्रोक्सिमा

४. अल्फ़ा सेन्टाँरी

मेरा सवाल 164 का सही जवाब १.पुर्तागली भाषा


सबसे पहले जवाब दिया श्रीमती हरदीप संधु जी ने बधाई..

इसके अलावा सुश्री कृतिका जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री गजेन्द्र सिंह जी का भी धन्यवाद.

आप सभी का आभार.

Saturday, December 18, 2010

मेरा सवाल 164


यह रहा प्रश्न आपके सामने

CASTE शब्द किस भाषा से लिया गया है?

आपके विकल्प है-

१. पुर्तगाली

२. डच

३. जर्मन

४. अंग्रेजी

मेरा सवाल 163 का सही जवाब जार्ज यूल (ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौथे अध्यक्ष थे सन १८८८ में वे अध्यक्ष बने थे.)


सबसे पहले जवाब दिया श्री गजेन्द्र सिंह जी ने बधाई..

इसके अलावा श्री इन्द्रनील जी,श्री ओशो रजनीश जी और श्री दर्शन लाल बवेजा जी ने भी सही जवाब दिया.

आप सभी का आभार.

Thursday, December 16, 2010

मेरा सवाल 163

यह रहा प्रश्न आपके सामने

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अंग्रेज अध्यक्ष कौन था?

मेरा सवाल 162 का सही जवाब

१. उसैन बोल्ट

२. डावर सूकर (क्रोशिया के खिलाडी)

३. लियेटन हेविट


सबसे पहले जवाब दिया श्री गजेन्द्र सिंह जी ने बधाई..

इसके अलावा श्री बिग बाँस जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री इन्द्रनील जी का आभार.

Tuesday, December 14, 2010

मेरा सवाल 162 (चित्र पहचानिए)

यह रहा प्रश्न आपके सामने

आज आपके सामने चित्र है आपको बताना है कि यह चित्र किन -किन व्यक्तियों का है ? आपको ये बता देता हूँ कि ये खिलाडी है और दुनिया के महान खिलाडियों में इनकी गिनती होती है.उत्तर देते समय क्रम संख्या जरुर लिखे?

हिंट -

चित्र 1 में दुनिया के तेज दौंडने वाले एथालिट है.

चित्र २ में 1998 फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप फ़ुटबाल के गोल्डन बूट के हकदार खिलाडी है.

चित्र 3 में आस्ट्रलिया के पूर्व नं १ टेनिस खिलाडी है.

मेरा सवाल 161 का सही जवाब मसूरी


सबसे पहले जवाब दिया श्री देवेन्द्र पांडेय जी ने बधाई..

इसके अलावा श्री आशीष मिश्रा जी,श्री दर्शन लाल बवेजा जी जी, सुश्री कृतिका जी,श्री गजेन्द्र सिंह जी,श्री बंटी चोर जी और श्री रामकृष्ण गौतम जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री इन्द्रनील जी का आभार

Monday, December 13, 2010

मेरा सवाल 161


यह रहा प्रश्न आपके सामने

भारत के किस स्थान को QUEEN OF MOUNTAINSहा जाता है?

मेरा सवाल 160 का सही जवाब शेरशाह शूरी


सबसे पहले जवाब दिया श्री गजेन्द्र सिंह जी ने.

इसके अलावा श्री ओशो रजनीश जी, श्री दिगाम्बर नासवा जी, श्री रामकृष्ण गौतम जी और श्री मोहसिन जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री इन्द्रनील जी का आभार.