Saturday, December 19, 2009

मेरा सवाल 17


राकेश को अच्छी तरह याद है कि उसकी मां का जन्म दिवस 14 के बाद , परंतु 20 से पहले है । उसकी बहन को भी अच्छी तरह याद है कि उसकी मां का जन्म दिवस 18 के बाद , परंतु 23 से पहले है । उनकी मां का जन्म दिवस किस तारिख को है ?

मेरा सवाल 16 का सही उत्तर – कॉलरीज
(श्री मनोज जी ने सबसे पहले उत्तर प्रेषित किया एवं उत्तर सही था। पुन: विस्तृत ब्यौरा श्री प्रकाश जी ने दे ही दिया। अन्य सभी को भी धन्यवाद।)

10 comments:

मनोज कुमार said...

19 को।

प्रकाश गोविंद said...

bhaayi bahut kathin sawaal hai.
itna mushkil sawaal nahi chalega :)

manoj kumar ji jindabad
unki mehnat ko salaam

ज़मीर said...

आदरणीय प्रकाश जी ,सवाल बहुत ही आसान है । आप पुन कोशिश कर सकते हैं । उत्तर व्याख्या के साथ मैं कल प्रस्तुत करुंगा ही । उत्तर के आप्शन हैं- 1) 18 तारिख 2)19 तारिख 3) 20 तारिख

प्रकाश गोविंद said...

kamaal hai janaab !!!

aap sirf paheliyan hi boojhte hain.
jara sa mera majaak bhi aap nahin boojh sakte :)

हास्यफुहार said...

2. 19

Anonymous said...

2)19 तारिख

option diya isliye bujh sake varna kathin hi tha:)

शमीम said...

Ans-2-19

मोहसिन said...

Date of birth 19.

Unknown said...

In my opinion 19 is the correct answer.

ज़मीर said...

AAp sabhi ko dhanyawad.Bas participate karte rahe aur apne sujhaw bhi mujhe dete rahe .