Thursday, December 31, 2009

मेरा सवाल 29


इनमें से कौन सबसे ज्यादा रोग के कीटाणु वाहक होते हैं ?


1 मक्खी 2 तिलचट्टे
3 झींगुर 4 मच्छर

मेरा सवाल 28 का सही उत्तर - कोमोडो ड्रैगन । अधिकांश जनों ने सही जवाब भेजा है ।
आप सभी को नव वर्ष 2010 की शुभकामनाएं 00000000


Wednesday, December 30, 2009

मेरा सवाल 28

निम्नलिखित में से कौन सा जीव/पशु अभी विलुप्त नहीं हुआ है ?

1.डोडो पक्षी 2.डायनासोर
3.कोमोडो ड्रैगन 4.लंबे बालोंवाले विशाल हाथी


मेरा सवाल 27 का सही उत्तर- पानी में डूबने पर दिखाई नहीं देता ।(मेरे पास उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार । अगर मैं इस विषय पर किसी नवीन तथ्‍य से अवगत होता हूं तो आप सभी को अवश्यं सूचित करूंगा । ) आदरणीय अल्पना वर्मा जी एवं रेखा जी ने इसे व्याख्‍या कर बताने की कोशिश की है इसके लिए आभार । अन्य सभी को धन्यवाद। 00000

Tuesday, December 29, 2009

मेरा सवाल 27

शुद्ध हीरे को परखने की सबसे सरल विधि कौन सी है ?

1.उसमें से होकर प्रकाश गुजर जाता है
2.नीचे गिर जाने पर टूट जाता है
3.पानी में डूबने पर दिखाई नहीं देता

4.इसे खाते ही व्‍यक्‍ति मर जाता है


मेरा सवाल 26 का सही उत्तर- फारेनहाइट । रेखा जी ने सबसे पहले सही उत्तर प्रेषित किया

Monday, December 28, 2009

मेरा सवाल 26

थर्मामीटर में सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने पारे का इस्तेमाल किया ?
1.सेंटीग्रेड 2.अलबर्ट आइंसटिन
3।फारेनहाइट 4.आइजक न्‍यूटन


मेरा सवाल 25 का सही उत्तर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया । रेखा जी ने सबसे पहले सही उत्तर प्रेषित किया ।

Sunday, December 27, 2009

मेरा सवाल 25

1 जुलाई 1955 से पूर्व भारतीय स्टेट बैंक का नाम क्या था ?

1.नेशनल बैंक 2.इंडियन बैंक
3.इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया 4.ट्रस्ट बैंक ऑफ इंडिया


मेरा सवाल 24 का सही उत्तर बिल गेट्स । रेखा जी ने सबसे पहले सही उत्तर प्रेषित किया


Saturday, December 26, 2009

मेरा सवाल 24



बचपन के समय जब उसके पिता “फारच्युन” पत्रिका लाते थे तब वह रात के समय छिपकर फ्लैश लाइट (कौंध प्रकाश) में यह पत्रिका पढ़ता था। उस व्यक्ति का नाम बताएँ ?
1. अनिल अंबानी 2. बिल गेट्स
3. सबीर भाटिया 4. अजिम प्रेमजी

मेरा सवाल 23 का सही उत्तर- 60 साल । एकमात्र शमीम जी ने सही उत्तर प्रेषित किया ।

Friday, December 25, 2009

मेरा सवाल 23

क्रिसमस की शुभकामनाएं
कितनी पुरानी वस्तु को प्राचीन दुर्लभ वस्तु माना जा सकता है ?
1.80 साल 2.90 साल
3.60 साल 4.100 साल
मेरा सवाल 22 का सही उत्तर- शुक्र ( Venus) । रेखा जी ने सबसे पहले सही उत्तर प्रेषित किया ।

Thursday, December 24, 2009

मेरा सवाल 22







किस ग्रह को ‘ प्रेम की देवी ’ माना जाता है ?

मेरा सवाल 21 का सही उत्तर – हरिवंशराय बच्चन
रेखा जी ने सबसे पहले सही उत्तर प्रेषित किया । अल्पना जी एवं मोहसिन जी ने भी सही उत्तर दिया । मनोज जी एवं शमीम जी का आभार।

Wednesday, December 23, 2009

मेरा सवाल 21



यह तस्वीर हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध्‍ साहित्यकार की है । क्या आप इनका नाम बता सकते हैं ?



मेरा सवाल 20 का सही उत्तर – अलबर्ट आइन्सटिन
अल्पना वर्मा जी ने सबसे पहले सही उत्तर प्रेषित किया । मनोज जी ने भी उत्‍तर दिया था परंतु उनके उत्‍तर में ही प्रश्‍न भी था । शेष सभी को धन्यवाद एवं आभार

Tuesday, December 22, 2009

मेरा सवाल 20

किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक की मृत्यु के बाद उसका दिमाग कब्र से चोरी हो गया था ?


मेरा सवाल 19का सही उत्तर – विविध भारती
सबसे पहले सही उत्तर प्रेषित किया आदरणीय रेखा जी ने । अऩ्य सभी का आभार ।

Monday, December 21, 2009

मेरा सवाल 19

रेडियो सिलोन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम बिनाका गीत माला के मुकाबले आल इंडिया रेडियो ने कौन सा कार्यक्रम शुरू किया था ?



मेरा सवाल 18 का सही उत्तर – जेब्रा
आदरणीय गोविन्द जी ,मनोज जी ,शमीम जी ,रेखा जी आप सभी का आभार । वत्स जी को भी धन्यवाद....

Sunday, December 20, 2009

मेरा सवाल 18

इनमें से किस जानवर के सींग नहीं होते ?
1.जिराफ 2. जेब्रा
3. भैंस 4.याक (तिब्बती सांड़)

मेरा सवाल 17 का सही उत्तर - 19 तारिख
राकेश के अनुसार उसकी मां का जन्म दिवस 15, 16, 17,18, 19 है ।
उसकी बहन के अनुसार उसकी मां का जन्म दिवस 19, 20, 21, 22 है ।
अत् मां का जन्म दिवस 19 तारिख है । ( आप सभी का आभार )

Saturday, December 19, 2009

मेरा सवाल 17


राकेश को अच्छी तरह याद है कि उसकी मां का जन्म दिवस 14 के बाद , परंतु 20 से पहले है । उसकी बहन को भी अच्छी तरह याद है कि उसकी मां का जन्म दिवस 18 के बाद , परंतु 23 से पहले है । उनकी मां का जन्म दिवस किस तारिख को है ?

मेरा सवाल 16 का सही उत्तर – कॉलरीज
(श्री मनोज जी ने सबसे पहले उत्तर प्रेषित किया एवं उत्तर सही था। पुन: विस्तृत ब्यौरा श्री प्रकाश जी ने दे ही दिया। अन्य सभी को भी धन्यवाद।)

Friday, December 18, 2009

मेरा सवाल 16

वह कौन सा प्रसिद्घ अंग्रेजी साहित्यकार था जो अफीम खाने के बाद रचना करता था ?

1। शेक्सपीयर 2। मिल्टन
3। कॉलरीज़ 4। कीट्स
मेरा सवाल 15 का सही उत्तर – हम लोग
(श्री मनोज जी ने सबसे पहले उत्तर प्रेषित किया एवं वह सही था। विस्तृत ब्यौरा श्री प्रकाश जी ने दे ही दिया। अन्य सभी को भी धन्यवाद।)

Thursday, December 17, 2009

मेरा सवाल 15

दूरदर्शन पर सबसे पहले कौन सा धारावाहिक प्रसारित हुआ था ?

1. बुनियाद 2. खानदान
2. हम लोग 4.रामायण

मेरा सवाल 14 का सही उत्तर – टरक्वोज
(प्रोत्साहित करने के लिए आदरणीय प्रकाश गोविन्द जी का आभार)

Wednesday, December 16, 2009

मेरा सवाल 14


25 वर्ष की अवधि के लिए “रजत” , 50 वर्ष की अवधि के लिए “स्वर्ण” , 60 वर्ष की अवधि के लिए “हीरक” शब्द का प्रयोग किया जाता है । 40 वें वर्ष के लिए कौन सा शब्द इस्तेमाल किया जाता है ?
1.एमरेल्ड 2.टरक्वोज

3.रूबी 4.पर्ल

मेरा सवाल 13 का सही उत्तर – तलवार

Tuesday, December 15, 2009

मेरा सवाल 13

अकादमी अवार्ड के “ ऑस्कर ” में कौन सा हथियार या चिन्ह दर्शाया गया है ?





मेरा सवाल 12 का सही उत्तर – सौरभ गांगुली ( 113 टेस्ट मैच में 7212 रन)

Monday, December 14, 2009

मेरा सवाल 12

निम्नलिखित में से किसने 10,000 रन टेस्ट क्रिकेट में नहीं बनाएं है -


1.सचिन तेंदुलकर 2.सुनील गावस्कार
3. सौरभ गांगुली 4.राहुल द्रविड़

मेरा सवाल 11 का सही उत्तर – रहीम

Sunday, December 13, 2009

मेरा सवाल 11

हिन्दी साहित्य के उस कवि का नाम बताएं जो मुगल बादशाह “अकबर” के दरबारी कवि थे –

1.रहीम 2.मलिक मोहम्मद जायसी
3.अमीर खुसरो 4.तुलसीदास


मेरा सवाल 10 का सही उत्तर – – cousin

Saturday, December 12, 2009

मेरा सवाल 10

एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए रमा ने अपने दोस्त से कहा – ‘ वह मेरी माता के पिता का इकलौता ग्रैंडसन है । ‘ तस्वीर वाले आदमी का रमा से क्या संबंध है ?


मेरा सवाल 9 का सही उत्तर – महाभारत
(महाभारत के रचयिता वेद व्यास हैं, इसमें 18 पर्व हैं, लगभग 1948 अधयाय हैं , 83,146 श्लोक हैं )

Friday, December 11, 2009

मेरा सवाल 9

सबसे बडा महाकाव्य है ?


1.महाभारत 2.फेयरी क्वीन
3.रामायण 4.पैराडाइज लौस्ट

मेरा सवाल 8 का सही उत्तर – तीन तारे (Three stars)

Thursday, December 10, 2009

मेरा सवाल 8



आज हम सब मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। SAMSUNG कंपनी का मोबाइल भी हममें से बहुतों के पास है। क्या आप बता सकते हैं किSAMSUNG” का अर्थ क्या है ?

मेरा सवाल 7 का सही उत्तर –4--विष्णु शर्मा

Monday, December 7, 2009

मेरा सवाल 7


पंचतंत्र किसने लिखा ?


1.वेद व्यास 2.जयदेव
3.रामविलाश शर्मा 4.विष्णु शर्मा



मेरा सवाल 6 का सही उत्तर - उदंत मार्तंड

Thursday, November 26, 2009

मेरा सवाल 6



हिन्दी का पहला समाचार पत्र कौन सा था ?



मेरा सवाल 5 का सही उत्तर – पृथ्वीराज चौहान

Tuesday, November 24, 2009

मेरा सवाल 5



हिन्दी का पहला महाकाव्य पृथ्वीराज रासो था । क्या आप इसके नायक का नाम बता सकते हैं ?




मेरा सवाल 4 का सही उत्तर - जयशंकर प्रसाद ।

Monday, November 23, 2009

मेरा सवाल 4



अंग्रेजी साहित्यकार पी.बी.शेली तो हम सभी के बीच अपनी जगह बनाए हुए हैं । क्या आप बता सकते हैं कि हिन्दी साहित्य में किस कवि को पी.बी.शेली कहा जाता है ?




मेरा सवाल 3 का सही उत्तर - मां जोर-जोर से हंसने लगी , तब लडकी ने पूछा – क्यों हंस रही हो । माँ ने उत्तर दिया - वर्षों पहले वह मुझे भी देखने आया था ....हा...हा...हा.....।

Sunday, November 22, 2009

मेरा सवाल 3




एक नौजवान था । उसे सपने में एक लडकी दिखी । उसने ठानी उसी से शादी करेगा । उसने हर हफते अपने लिए एक लडकी ढूढी । पर खोज बेकार रही । काफी समय गुजर गया । महोदय पिछले सप्ताह भी एक लडकी देखने गए। बाहर आकर कहा -लड़की पसंद नहीं। जब वह निकलकर जाने लगा तो लड़की की मां उसे देखकर अपनी बॉलकनी से जोर-जोर से हंसने लगी । क्या आप बता सकते हैं कि मां जोर-जोर से क्यों हंसने लगी ?.................................

मेरा सवाल 2 का सही उत्तर- संसार का सबसे अनमोल रत्न




Saturday, November 21, 2009

मेरा सवाल 2

प्रेमचंद की पहली कहानी कौन सी है ?

1.पूस की एक रात या

2.संसार का सबसे अनमोल रत्न या

3.कफ़न

Friday, November 20, 2009

सवाल मेरा

हिन्दी साहित्य के प्रथम गद्य लेखक का क्या नाम था ?

1.भारतेंदू हरिशचन्द्र या

2.राम प्रसाद निरंजनी या

3.प्रेमचन्द