Wednesday, March 31, 2010

मेरा सवाल 109


अकबर के दरबारी संगीतग्य तानसेन का मूलनाम क्या था?


मेरा सवाल 108 का सही उत्तर सुकरात


इस सवाल का सही उत्तर देने में कोई भी सफ़ल नही हो सके. परन्तु श्री प्रकाश गोविंद जी और राम क्रिश्न गौतम जी ने सराहनीय प्रयास किया.


आप सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.

11 comments:

प्रकाश गोविंद said...

रामतनु पाण्डेय

Alpana Verma said...

तानसेन का मूलनाम 'तन्ना मिश्र' था.
उनके पिता का नाम मुकंद मिश्र था.

More information-:
http://chambal.spaces.live.com/Blog/cns!4807A954F164E8D0!9619.entry

Gautam RK said...

रामतनु पाण्डेय|



"RAM"

मनोज कुमार said...

अब तो हिंट दे ही दीजिए।

प्रकाश गोविंद said...

तन्ना उर्फ तनसुख उर्फ त्रिलोचन

प्रकाश गोविंद said...

ज़मीर भाई जरा मेरी अपील पे गौर कीजियेगा -

अल्पना जी का जवाब बिलकुल ही गलत है
उन्होंने पाण्डेय जी को मिश्र जी बना दिया !
नाम गलत हो तो चल जाएगा लेकिन
पाण्डेय जी को मिश्र ???
पूरा गोत्र ही बदल दिया
पाण्डेय 28 बिस्वा के ब्राह्मण होते हैं
मिश्र 26 बिस्वा के ब्राह्मण होते हैं :)
-
-
इसलिए जिसने भी पाण्डेय लिखा हो उसका जवाब ही सही माना जाए

Akanksha Yadav said...

Haridas.

Anonymous said...

Ramtanu Pandey, Akbar gave him the title Miyan (an honorific, can mean learned man, uncle, etc.)

Anonymous said...

Makarand Pande, the father of Tansen, was a poet and had originally named his son Ramtanu

http://www.iloveindia.com/indian-heroes/tansen.html

Anonymous said...

रामतनु


http://www.worldofbiography.com/9156-Tansen/life.htm

Anonymous said...

रामतनु
http://en.wikipedia.org/wiki/Tansen