Wednesday, March 10, 2010

मेरा सवाल 96

आज प्रस्तुत है आपके लिए मात्र एक सवाल


कुल तीन BRIDES है. जिनके नाम Ms. JONES, Ms. LANE और Ms. CLINE है. तीन GROOMS है जिनके नाम Mr. SMITH, Mr. WILLIAMS और Mr.COX है.

Mr. SMITH बोलते है वह Ms. JONES से शादी करने वाले है.

Ms. JONES कहती है कि उनका भविष्य में होने वाला पति Mr. WILLIAMS है.

Mr. WILLIAMS कहते है कि वह Ms. LANE से शादी करने वाले हैं.

तीनों झूठ बोल रहे हैं.

आप बताएं कि कौ किससे शादी करेगा?

मेरा सवाल 95 का सही उत्तर-

क) भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने घरेलू क्रिकेट में १ ओवर में 6 छक्के मारे है।१९८५ -वानखेडे स्टेडियम - मुम्बइ की ओर से खेलते हुए बडोदा के खिलाफ़- गेंदबाजजी में थे तिलक राज.

ख) एक ओवर में 1 गेंद होती है पर उसे 6 बार फ़ेकना पडता है.

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री प्रकाश गोविंद जी ने .

इसके अलावा श्रीमती रेखा प्रहलाद जी(ओह! सही जवाब ,पर थोडा विलम्ब और हम सब मिठाई खाने से वंचित रह गए) और शमीम जी ने दोनों प्रश्नों के सही उत्तर दिए.

इसके अलावा श्री राम क्रिश्न गौतम जी,श्री मनोज जी ने एक प्रश्न के सही उत्तर दिया.

आप सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.

चलते – चलते........ हिन्दी रंगमंच के जन्मदाता भारतेन्दु माने जाते हैं.

17 comments:

प्रकाश गोविंद said...

शादी करने वाले हैं:

Ms. JONES - Mr.COX

Ms. LANE - Mr. SMITH

Ms. CLINE - Mr. WILLIAMS

मनोज कुमार said...

रोचक प्रश्न है
1. JONES - COX
2. CLINES - WILLIUMS
3. LANE - SMITH

देवेन्द्र पाण्डेय said...

Ms.JONES..WDS..Mr. COX
Ms.LANE...WDS...Mr. SMITH
Ms.CLINE..WDS...Mr. WILLIAMS

प्रकाश गोविंद said...

ज़मीर भाई क्या राम मिलाई जोड़ी है
कमाल है जनाब
अपनी-अपनी दुल्हन को नहीं पहचानते ... हद्द है
पर्ची निकाल कर तय कर लें
बस यही उपाय है..... इनका कुछ नहीं हो सकता

Alpana Verma said...

hee hee hee ! kya jawab hai!

inka sach mein kuchh nahin ho sakta!

ha ha ha!
kitna jhoot bol rahe hain sare ke sare!

-

ज़मीर said...

Namaskaar ,
kya prashn kathin hai.
waise mujhe bhee samajhne me ghanto lage .
lekin hai bada aasaan .

शमीम said...

zameer bhai mujhe bhi aisa prashn dekar apna fasa diyaa.

Anonymous said...

चूँकि Mr. Smith और Ms. जोंस दोनों झूट बोल रहे है तो Ms. जोंस Mr.Cox se shadi karegi,Mr. WILLIAMS झूट बोल रहे है कि वोह Ms. Lane से शादी करेnge सो वो ना तो Ms. Jones से ना ही Ms. Lane से शादी करेंnge तो उनकी शादी होगी Ms.Cline से अब बाकि बचे स्मिथ और लेन दोनों शादी करेंगे!

Alpana Verma said...

इन सब की शादी की दावत कौन दे रहा है??

Alpana Verma said...

क्योंकि आप के अनुसार तीनों झूठ बोल रहे हैं--:)इसलिए
1- Mr. WILLIAMS शादी करेगा ->Ms. CLINE से
2-Mr. SMITH शादी करेगा Ms. LANE से!

Alpana Verma said...

Manoj ji ne sahi jawab alraedy de diya hai...

प्रकाश गोविंद said...

अल्पना जी इनकी शादी की दावत ????
जरूर कोई लफडा है ...
तभी सब के सब झूठ बोल रहे हैं
पुलिस केस हो गया तो दावत में शामिल लोग भी फसेंगे :)

शमीम said...

Ms. JONES की शादी Mr.COX से होगी,Ms. CLINE की शादी Mr. WILLIAMS से होगी और
Ms. LANE की शादी Mr. SMITH से होगी .
यही सही जवाब होगा.

kshama said...

Oho...ham is baar bhi jawab padhane aa jayenge!

Gautam RK said...

मैं तो बच्चा हूँ जी!


मुझे अभी शादी ब्याह से क्या लेना ज़मीर जी? मैं तो बस प्रीतिभोज के इंतज़ार में हूँ, डेट बता दीजिएगा... गिफ्ट लेकर हाज़िर हो जाऊंगा... इसी बहाने आपसे, अल्पना जी से, प्रकश जी से और शमीम व मोहसिन जी से मुलाक़ात भी हो जाएगी,...


साथ ही "जोन्स - कोक्स, लेन - विलियम्स और क्लिंस - स्मिथ की जोड़ी से भी मिल लेंगे!!!"



"राम"

मोहसिन said...

Ms.Jones ki shadi Mr.Cox se hogi.
Ms.Clines ki shadi Mr.Williams se hogi.
Ms.Lane ke shadi Mr.Smith se hogi.

Alpana Verma said...

@Prakash ji -
aap ko police mein hona chaheeye tha ya CID mein..har case mein criminal dikhayee de rahe hain...!

Give them a chance at least!

@Gautam ..ab party ki koi gunjayeesh nahin.

@Zameer ,100th quiz ki kya tayyari hai??