आप सभी को नमस्कार.
आज सुबह जब प्रश्न लिखने आया तो देखा छोटे भैया बैठे है कंप्युटर के सामने.
मैंने कहा मुझे एक प्रश्न टाइप करने दो. बोला रुको – रुको एक बढिया प्रश्न दिखा है. मुझे उत्तर देने दो.
मैं दुसरे काम मे लग गया . दोपहर को २ बजे लंच करने के बाद जब कंप्युटर के पास आया तो देखा कि फ़िर मुझसे पहले से बैठे है . बोला - भैया रुको अभी उस सवाल के कुछ उत्तर ( कमेंट्स ) दिखाये जा रहे है. मेरा वाला नहीं छपा है . लगता है आज मेरा पत्थर सही निशाने पर लगा है.
मैं सोने चला गया. शाम को ५.३० पर नींद खुली तो देखता हूं कि वह फिर कंप्युटर के सामने बैठा कमेंट्स देख रहा है. मैंने पूछा अब क्या कर रहा है. बोला - मेरा एक उत्तर छप चुका है , एक पेंडिंग है. लगता है वह सही है. मैंने कहा यार मुझे प्रश्न दिखा , लेकिन विनर तु नहीं प्रकाश जी ही बनेंगे . वह बोला – नहीं - नहीं प्रकाश जी तो खुद एक देवी जी को बधाई दे रहे है . मैने कहा अरे भाई वह अल्पना दीदी ही होंगी. फ़िर बोला अरे नहीं भैया अल्पना दीदी तो सह आयोजक है. मैंने कहा तो जरुर रेखा दीदी होंगी. वह बोला – नहीं भाई . आज दीदी लेट पहुंची . उनके जैसा उत्तर दिया जा चुका था. उनके यहां बिजली गुल थी.इसलिये उन्हें देर हो गयी.
मैंने कहा - मैं उत्तर दे देता हूं.बोला छोड दो भैया हो सकता है राम क्रिश्न जी ने उत्तर लिन्क के साथ दे दिया होगा.मैंने सहमति जताते हुए कहा कि हां भाई जाने कौन कब उत्तर दे दे . अब क्रितिका जी को ही लें springmelodies रुपी वाहन मे सवार होकर जाने कब चली आती है और विनर बन जाती हैं पता ही नही चलता . और चित्र देखा, तो पहले मैने अपने अपने हाथ जोडे और फिर मनोज जी की याद आ गयी.महोदय भी तीर्थ यात्रा पर गए हुए हैं.
भाई बोला चिन्ता न करें मैने आपके लिये एक सवाल खोज लिया है. मम्मी चाय पीने के लिये बुला रही है कह्ता हुआ नीचे चला गया.
मेरे लिये आप सभी का आशीर्वाद बना रहे , ईश्वर से यही कामना है।
मेरा सवाल 91 का सही उत्तर- बाबर का जन्म १४ फ़रवरी १४८३ में हुआ था. पूरा नाम जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर था.
सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री प्रकाश गोविन्द जी ने .
इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी, सुश्री क्रितिका जी, श्री राम क्रिश्न गौतम जी, श्रीमती रेखा जी, श्री शमीम जी, श्री मोहसिन जी ने सही उत्तर दिया.
आप सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.
(चलते चलते यही कहना है कि हंसने से हजारों बिमारियां दूर हो जाती है.)
मेरा सवाल 92
चित्र को ध्यान से देखें और बताएं कि इसमें कितनी डोल्फ़िन ( DOLPHIN ) मछलियां या उसके जैसी आक्रिती बनी हुई है ?
22 comments:
7 डोल्फ़िन
Namaskaar aaj comment moderation off hai .
5 dolphins hai.
अब कैसे सही जवाब बताऊँ ?
-
-
बुढापा भी बड़ी खराब चीज है
अब इस उम्र में इतना थोड़ी दिखाई देता है
इतने बड़े समुन्दर में कहाँ-कहाँ डोल्फिन खोजा जाए
waise male dolphin khojni hai ki female dolphin ?
chhoti dolphin khojni hai kee badee dolphin bhi ?
Aadarniya prakash ji,Namaskar.
Aapne do minute ke andar uttar prasit kiya iske liye dhanyawaad.
Kaun kehta hai ki aap budhe hue hai?
Aur ha ,bas dolphin ya dolphin jaise aakriti khojnee hai. Male female ke chakkar me kya padna :)
क्रितिका जी को ही लें springmelodies रुपी वाहन मे सवार होकर जाने कब चली आती है और विनर बन जाती हैं पता ही नही चलता
hee hee hee !
Good Sense of humour Zameer!
Dolphins are 7
---------
Thought of breaking hattrick of Mr. Prakash ...my bad luck!
He is again first![???].. [it seems]---
Pl
Poor Zameer..
Mr.Prakash is playing with words..he knows it is his hattrick!He is having a party!
---------
[@Zameer-Advice---Whenever Mr.Prakash wins ..please ask any q from Zoology or botany,,,:D..in next quiz..let other get some chance!]
' श्रीमती अप्लना वर्मा जी'
Kya hua aaj..naam hi gadbad kar diya brother!
[छोटे भैया -Mohsin to nahin??]
---------
Quiz ka Jawab--seven dolphins
Kritika sahi kah rahi hai...Biology se quiz banaO kuchh din..:D..theek ha na Prakash ji??
Kritika sahi kah rahi hai...Biology se quiz banaO kuchh din..:D..theek ha na Prakash ji??
मै सोनिया गांधी जी को हाजिर नाजिर मानकर शपथ लेता हूँ कि अगर BIOLOGY से सवाल पूछा गया तो तो मैं तत्काल विधान सभा के सामने भूख हड़ताल पर बैठ जाऊँगा
-
-
-
कठिन पहेली नहीं चलेगी
जटिल पहेली नहीं चलेगी
विकट पहेली नहीं चलेगी
नहीं चलेगी नहीं चलेगी
आदर्णीय अल्पना जी
गलती के लिये खेद है.मैने गलती सुधार ली है.
दुसरी बात ,
नियम बदल्ना चाह रहा था पर प्रकाश जी अन्दोलन करने पर अडे है:)
तीसरी बात,
छोटे भाई को सही पह्चाना आपने.
मेरा कहना है ki एक दिन खास' जीव विज्ञान 'से संबंधित प्रश्नो के लिए ही रखा जाए इसके लिए तर्क यह है कि महोदय प्रकाश जी का इस बहाने जीव विज्ञान का ज्ञान बढ़ेगा.
समझीए प्रकाश जी आप के ज्ञान को बढ़ाने के लिए हम कह रहे हैं.आप से दुश्मनी थोड़े ही है!
'कठिन पहेली नहीं चलेगी
जटिल पहेली नहीं चलेगी
विकट पहेली नहीं चलेगी
नहीं चलेगी नहीं चलेगी
@@@@यह आप कह रहे हैं..:O ???विवेक जी की पहेलियाँ तो जटील नहीं बहुत जटील होती हैं !याद आया?
Aaj aap ki post badi majedar hai. Har roj isi tarh paheli pesh keejiyega:)
mera bhi jawaab :- 7 डोल्फ़िन hi hai.
aaj kal jaane anjaane me deri ho jaati hai aur bazi koi aur le jata/jati hai. ab kya kare?
आदर्णीय अल्पना जी,
मैं १०० वें प्रश्न के बाद एक विकली चार्ट बनाने वाला हूं.धीरे धीरे मैं अपने स्तर को सुधारने की कोशिश करुंगा , धन्यवाद.
अरे बाप रे... आज तो मैं बहुत लेट हो गया... फिर भी ज़वाब देने में क्या जाता है... ज़मीर जी बहुत सीधे सादे हैं... देर से आए उत्तरों को भी एप्रूव कर देते हैं... धन्यवाद ज़मीर जी...
वैसे मुझे तो पांच machhaliyan nazar aa rahi हैं... bhai! मैं तो chasma nahi pahanta... Mohsin जी भी nahi pahante... Subah hi meri unse baat hui thi... Haan! हो sakta है Prakash जी, Alpana Madam Aur Kritika जी...?
वैसे मुझे Inka nahi pata... Naraz mat Hoiyega... अरे! Baba Nahi pahante honge.. मैं क्या jaanu...
vaise! apke aur apke anuj ka samvaad wakai lazavab hai...
"RAM"
Jaisa Ki Prakash Ji kah rahe hain wo budhe ho gaye hain... Main unka samarthan karta hu... Jab tak unki nazron me theek-theek dikhta hai tab tak ese hi prashn poochhte rahie Zameer ji... Iske baad to waqt hamara hi hoga... Fir Prakash ji mahaz badhai dene aaya karenge.. Kyon Prakash Ji, Bachche ne sahi kaha na??
Hahahahaha...
"RAM"
4 four
मैं इस प्रश्न का उत्तर नही दूंगा क्योंकि कल मैंने ही भाई को ये प्रश्न दिया था और मुझे ये उत्तर पता है.
पर एक बात और बताना चाहूंगा कि मेरा सवाल में दिए गए प्रश्नों के बारे में जानकारी नही होती :)
Post a Comment