Wednesday, March 31, 2010

मेरा सवाल 109


अकबर के दरबारी संगीतग्य तानसेन का मूलनाम क्या था?


मेरा सवाल 108 का सही उत्तर सुकरात


इस सवाल का सही उत्तर देने में कोई भी सफ़ल नही हो सके. परन्तु श्री प्रकाश गोविंद जी और राम क्रिश्न गौतम जी ने सराहनीय प्रयास किया.


आप सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.

Monday, March 29, 2010

मेरा सवाल 108

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है.

यह कथन किसका है.?

---------------------------------------------------------------------

मेरा सवाल 107 का सही उत्तर कैरम बोर्ड.

सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्रीमती आकांक्षा जी ने , बधाई.

इसके अलावा सुश्री अक्षिता (पाखी) जी ने भी सही उत्तर दिया.

आप सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.

Saturday, March 27, 2010

मेरा सवाल 107


चौकोर बसा है नगर,

चार कुएं बिन पानी,

बीच में बैठे चोर अट्ठारह,

संग लिए एक रानी.

बोलो कौन?

मेरा सवाल 106 का सही उत्तर दयानारयण निगम।


सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री प्रकाश गोविंद जी ने, बधाई.

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी ने भी सही उत्तर दिए,

आप सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.

Thursday, March 25, 2010

मेरा सवाल 106

नमस्कार

तीन दिनों के ब्रेक के बाद फ़िर आपके समक्ष हाजिर हूं। यह रहा सवाल -


हिन्दी साहित्यकार प्रेमचंद का प्रेमचंद नाम किसने रखा ?


संडे का सवाल का सही उत्तर मोबाइल मेसेज के अनुसार सही उत्तर है चाटवाले की दुकान पर”:)

आप सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.


सही उत्तर के साथ परसो मिलूंगा.