आप सभी को ६४वीं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…..
मेरा सवाल 125
निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन सी पुस्तक भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास से संबंधित है –
१. गीतांजली २. आनंद मठ
३. सत्यग्रह प्रकाश ४. गीता रहस्य
मेरा सवाल 124 का सही जवाब --- हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु.
सर्वप्रथम सही जवाब दिया श्री मनोज कुमार जी ने (वह भी प्रश्न पूछते हुए :))
इसके अलावा श्री आशीष जी, श्री सग्य जी, श्रीमती अल्पना वर्मा जी, श्रीमती हास्यफ़ुहार जी, श्री मोहसिन जी, क्रियटीव मंच , श्री बैचेन आत्मा जी, और श्रीमती संगीता स्वरुप जी ने भी सही उत्तर दिया.
आप सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद.
चलते-चलते ***** प्रथम राष्ट्रीय ध्वज 7 अगस्त 1906 को पारसी बागान चौक (ग्रीन पार्क) कलकत्ता में फहराया गया था जिसे अब कोलकाता कहते हैं। इस ध्वज को लाल, पीले और हरे रंग की क्षैतिज पट्टियों से बनाया गया था।
6 comments:
आनंद मठ
आनंद मठ
आनंद मठ।
आदर्णीय मनोज जी, बेचैन आत्मा जी और अल्पना दीदी आपके उत्तर मिले है, जिसे मैने सहेज कर रखा है.
आनंद मठ।
आनंद मठ
Post a Comment