आप सभी को मेरा नमस्कार.
आज काफ़ी दिनों के बाद आपके समक्ष फ़िर से हाजिर हूं.कारण,घरेलू व्यस्तता और एम.ए. की परीक्षा के कारण उपस्थित नहीं हो सका.
आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर फ़िर से नए प्रश्नों के साथ हाजिर हूं.आप सभी को ६४वीं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
तो फ़िर देर किस बात कि यह रहा सवाल----
कवि प्रदीप की दमदार कलम से निकले शब्दों “ ऎ मेरे वतन के लोगों ......”
को सुनकर किस भारतीय प्रधानमंत्री की आंखें नम हो आई थी?
12 comments:
भारत के प्रथम प्रधान मंत्री।
अब आप बताइए कि हमारे देश के प्रथम प्रधान मंत्री कौन थे?
Lal bahadur shastri
jawahar lal nehru
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु
आप लोगों का आभार.
आज मैंने माडरेशन ओन रखा है.
सही उत्तर कल रात नौ बजे.
"ऎ मेरे वतन के लोगो" को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखें नम हो गई थीं .
---------
स्वागत है आप का..आप को भी १५ अगस्त --६४वीं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाहर लाल नेहरु.
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
स्वतंत्रता दिवस की 63 वीं वर्षगांठ
के उपलक्ष में
हार्दिक शुभकामनाएं !
इतने दिन आप कहाँ गायब थे ज़मीर भाई ?
क्विज का सही जवाब विद्वानों ने पहले ही दे दिया है!
sahee jawab Pandit Jawahar Lal Nehru hoga.
श्रद्धेय लता जी ने जब इस गीत को गाया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखें नम हो गई थीं.
मनोज जी का जवाब बढ़िया रहा ..उत्तर मिल चुका है ....अत: लिखने का कोई लाभ नहीं ...
Post a Comment