Thursday, January 21, 2010

मेरा सवाल 49

“ गुड़ खाये गुलगुला से परहेज ” का क्या अर्थ है ?



1 लाभ में ही रहना 2 लोभ करना
3 झूठा ढोंग करना 4 शूगर से बचना


मेरा सवाल 48 का सही उत्तर – नीलगीरी ।
श्री मनोज कुमार जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।

इसके अलावा सुश्री रेखा प्रह्लाद जी , सर्वश्री मनोज जी , मोहसिन जी, सगीर जी , राम कृष्ण गौतम जी, शमीम जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार ।



चलते-चलते******* हाथी ही एकमात्र ऐसा जानवर है तो जंप नहीं कर सकता ।

8 comments:

Shubham Jain said...

3 झूठा ढोंग करना

★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
प्रत्येक रविवार प्रातः 10 बजे C.M. Quiz
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
क्रियेटिव मंच

ज़मीर said...

शुभम जैन जी आपका उत्तर प्राप्त हो चुका है. धन्यवाद.

रामकृष्ण गौतम said...

The Answer Is...

Option Number (3) झूठा ढोंग करना|



Regards

Ram K Gautam

मोहसिन said...

न० ३- सही उत्तर है.

Anonymous said...

3 झूठा ढोंग करना

शमीम said...

"झूठा ढोंग करना" सही जवाब है.

Unknown said...

पता नही पर लगता है (३ झूठा ढोंग करना) सही जवाब है.

ज़मीर said...

आप सभी का धन्यवाद।