Sunday, January 31, 2010

मेरा सवाल 59

मेधावी व्‍यक्‍ति की बुद्धिलब्‍धि एक सौ चालीस रहती है । सामान्‍यत बुद्धिमान व्यक्ति की बुद्धिलब्‍धि (IQ ) कितनी रहती है ?

मेरा सवाल 58 का सही उत्तर - मेरे अनुसार सबसे ज्‍यादा भिखारी से । मेरे ख्‍याल से इंसान भगवान से दिन में दो बार मांफी मांगता होगा । शायद पत्‍नी से भी एक दो बार । कभी-कभी खुद से भी।



श्री रामकृष्‍ण गौतम जी द्वारा सर्वप्रथम उत्‍तर प्रेषित किया गया - सबसे ज्‍यादा भिखारी से



इसके अलावा सुश्री अल्‍पना वर्मा जी , सुश्री हास्यफुहार जी , सर्वश्री मनोज जी , शमीम जी, सगीर जी , मोहसिन जी ने भी अपने विचार दिए । आपके विचारों से भी मेरी सहमति है । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार।

साथ ही , आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं ।

चलते-चलते ******* सूर्य का प्रकाश 8 मिनट में पृथ्‍वी पर पहुंचता है

Saturday, January 30, 2010

मेरा सवाल 58


आदमी सबसे ज्‍यादा मांफी किससे मांगता है ?
( उत्‍तर देते समय किताबी ज्ञान की आवश्‍यकता नहीं है )




मेरा सवाल 57 का सही उत्तर – 2048 मेगाबाइट का 2 गिगाबाइट होता है ।
(1024MB=1GB)

सुश्री अल्‍पना वर्मा जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।

इसके अलावा सर्वश्री मनोज जी , रामकृष्‍ण गौतम जी, सगीर जी, शमीमजी,
मोहसिन जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त
आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार।


चलते-चलते ******* मानव शरीर में दूसरा सबसे बड़ा अंग यकृत है ।।

Friday, January 29, 2010

मेरा सवाल 57

कंप्यूटर पर कितने मेगाबाइट का 2 गिगाबाइट होता है ?

मेरा सवाल 56 का सही उत्तर – मोर ।

सुश्री क्रितिका जी ( spring melodies) द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।
अलावा सर्वश्री मनोज जी , रामकृष्‍ण गौतम जी, सगीर जी , शमीम जी , सुश्री हास्‍यफुहार जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार।



चलते-चलते ******* चंद्रमा के धरातल पर पहुंचने वाला दूसरा व्‍यक्‍ति एडविन एल्‍ड्रिन था .

Thursday, January 28, 2010

मेरा सवाल 56

सिर पर कलगी, पर मैं न चंदा ,
गरजे बादल , नाचे बंदा ।

जरा बताएं कौन ?

मेरा सवाल 55का सही उत्तर – आनंदी लाल
सर्वश्री मनोज जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।




इसके अलावा सर्वश्री रामकृष्‍ण गौतम जी, मोहसिन जी , शमीम जी , सुश्री क्रितिका जी
( spring melodies) ने भी सही उत्तर प्रेषित किया। आप सभी को तथा समस्त जनों
को धन्यवाद एवं आभार।







विशेष आभार , विस्‍तार से बताने के लिए-------->






विशेष धन्‍यवाद, प्रयत्‍न करके दुबारा उत्तर भेजने के लिए ----------------------->







चलते-चलते ******* भोजन को पूरी तरह से पचने में करीब बारह घंटे लगते हैं।

Wednesday, January 27, 2010

मेरा सवाल 55

हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध रचनाकार श्री जैनेन्द्र कुमार जिनकी एक प्रसिद्घ
कृति त्यागपत्र है ,का असली नाम क्या था ?



मेरा सवाल 54 का सही उत्तर – एक बार ।
सुश्री क्रितिका जी ( spring melodies) द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।
साथ ही उन्‍होंने विस्‍तार से बताया भी ।



इसके अलावा सर्वश्री मनोज जी , मोहसिन जी , रामकृष्‍ण गौतम जी, शमीम जी ,
सगीर जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों
को धन्‍यवाद एवं आभार।




चलते-चलते 111111111 X 111111111=12345678987654321 होता है ।





Tuesday, January 26, 2010

मेरा सवाल 54

61वीं गणतंत्र दिवस
पर आप सभी को
हार्दिक शुभकामनाएं

*********************************************





संख्‍या 05 को 25 से कितनी बार घटा (subtract) सकते हैं ?









मेरा सवाल 53का सही उत्तर – जुली । पांचवी लडकी जुली है ।


सुश्री रेखा प्रह्लाद जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।



इसके अलावा सर्वश्री रामकृष्‍ण गौतम जी, मोहसिन जी , शमीम जी ,
सुश्री क्रितिका जी (spring melodies) ने भी सही उत्‍तर प्रेषित
किया।आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार।



चलते-चलते ******* हमारे देश के संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल 2 वर्ष 11 माह

और 18 दिन लगे । इस कार्य पर लगभग 6.4 करोड रुपये खर्च हुए और संविधान

के प्रारुप पर कुल 114 दिन बहस हुई ।

**********************************************




Monday, January 25, 2010

मेरा सवाल 53

जुली के पिता की पांच लडकियां हैं । उनके नाम हैं -
1.Nana 2.Nene 3.Nini 4.Nono


पांचवी लडकी का नाम क्‍या है । क्‍या आप बता सकते हैं ?


मेरा सवाल 52का सही उत्तर – सबसे पहले माचीस जलाएंगे बाद
में कुछ और ।

सुश्री क्रितिका जी ( spring melodies) द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।

इसके अलावा सर्वश्री रामकृष्‍ण गौतम जी, मोहसिन जी , शमीम जी ,
सुश्री रेखा प्रह्लाद जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को
तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार।

चलते-चलते लाइटर का आविष्‍कार माचीस से काफी पहले हुआ था ।

Sunday, January 24, 2010

मेरा सवाल 52

अगर आपके पास केवल एक माचिस है और आप एक ठंडे और अंधेरे
कमरे में जा रहे हैं जहां पर सिर्फ एक आयल हिटर, आयल लैंप तथा
एक मोमबत्‍ती है , आप सबसे पहले किसे जलाएंगे ?

मेरा सवाल 51का सही उत्तर – कोयला ।

सुश्री क्रितिका जी (spring melodies) द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।




इसके अलावा सर्वश्री मोहसिन जी , शमीम जी , सगीर जी, सुश्री रेखा प्रह्लाद जी
ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को
धन्‍यवाद एवं आभार।



चलते-चलते
समस्‍त महाद्विपों के नाम A से शुरू होते हैं और A से खत्‍म ।

Saturday, January 23, 2010

मेरा सवाल 51

वह कौन सी चीज़ है - जिसे जब खरीदते हैं तो वो काले रंग का होता है।जब इस्तेमाल करते हैं तो वह लाल रंग का होता है एवं जब उसे फेकते हैं तो वह भूरे (ग्रे) रंग का होता है?


मेरा सवाल 50 का सही उत्तर – 12- हर महीने में 28 दिन होते हैं।
सुश्री इंदु पुरी जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।





इसके अलावा सर्वश्री राम कृष्ण गौतम जी,मनोज जी, मोहसिन जी ,सुश्री रेखा प्रह्लाद जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार।




चलते-चलते*******एक गोल्फ बॉल में 366 डिम्पल्स होते हैं ।

Friday, January 22, 2010

मेरा सवाल 50

कुछ महीने 30 दिनों के होते हैं, कुछ महीने 31 दिनों के होते हैं, कितने महीने 28 दिनों के होते हैं ?





मेरा सवाल 49का सही उत्तर – झूठा ढोंग करना।

सुश्री शुभम जैन जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।



इसके अलावा सुश्री रेखा प्रह्लाद जी ,सर्वश्री मोहसिन जी, सगीर जी , राम कृष्ण गौतम जी, शमीम जी ने भी सही उत्ततर प्रेषित किया । आप सभी को धन्यवाद एवं आभार।



चलते-चलते*******एक गाय अपने जीवन काल में लगभग 200000 गिलास दूध देती है ।

Thursday, January 21, 2010

मेरा सवाल 49

“ गुड़ खाये गुलगुला से परहेज ” का क्या अर्थ है ?



1 लाभ में ही रहना 2 लोभ करना
3 झूठा ढोंग करना 4 शूगर से बचना


मेरा सवाल 48 का सही उत्तर – नीलगीरी ।
श्री मनोज कुमार जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।

इसके अलावा सुश्री रेखा प्रह्लाद जी , सर्वश्री मनोज जी , मोहसिन जी, सगीर जी , राम कृष्ण गौतम जी, शमीम जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार ।



चलते-चलते******* हाथी ही एकमात्र ऐसा जानवर है तो जंप नहीं कर सकता ।

Wednesday, January 20, 2010

मेरा सवाल 48

हिल स्‍टेशन उटी (OOTY ) में स्‍थित पर्वत/ पर्वत श्रेणियों को किस नाम से पुकारते है ?

मेरा सवाल 47का सही उत्तर – अकबरसुश्री रेखा प्रह्लाद जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।








इसके अलावा सर्वश्री मनोज कुमार जी , मोहसिन जी, सगीर जी , सुलभ जी , शमीम जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार


चलते-चलते*******अगर किसी पार्क में किसी व्यक्‍ति की मूर्ति लगी है जो घोड़े पर सवार है और घोड़े के चारों पैर जमीन पर हैं तो इसका अर्थ है कि वह व्यक्‍ति प्राकृतिक कारणों (Natural Causes) से मारा गया ।

एक नजर


एलिफेंट लेग ट्रि ( ELEPHANT LEG TREE )

उटी के पास स्‍थित सिमपार्क में यह पेड मौजुद है जो काफी पुराना है । इसके नाम से ही स्‍पष्‍ट है , यह बिलकुल हाथी के पैर के समान दिखता है । इसे देखने का अपना एक अलग मजा है ।
(मेरा सवाल --47जारी .....है )

Tuesday, January 19, 2010

मेरा सवाल 47

मुगल सम्राज्य का एक शासक था जो दिन मे एक बार भोजन करना पसन्द करता था तथा केवल गंगा जल पीता था। उस शासक का नाम बताएं?

मेरा सवाल 46 का सही उत्तर – सर आइजक न्यूटन। वे इंग्लैंड के एक वैज्ञानीक थे जिन्होंने गुरूत्वाकर्षण का नियम और गति के सिद्धांत की खोज की-(४ जनुअरी १६४३-३१ मार्च १७२७)सुश्री रेखा प्रह्लाद जी द्वारा सर्वप्रथ सही उत्तर प्रेषित किया गया ।



इसके अलावा सर्वश्री मनोज कुमार जी , मोहसिन जी, राम कृष्ण गौतम जी, शमीम जी ,सुश्री हास्यफुहार जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार ।




चलते-चलते अगर किसी पार्क में किसी व्यक्‍ति की मूर्ति लगी है जो घोड़े पर सवार है और घोड़े के सामने का एक पैर उपर हवा में हैं तो इसका अर्थ है कि वह व्यक्‍ति युद्ध में घायल हुआ था एवं अपने जख्म के कारण मारा गया .

Monday, January 18, 2010

मेरा सवाल 46


जिनका जन्म निर्धारित समय से पहले हुआ,वे उस समय इतने छोटे थे कि एक लीटर वाले जग(MUG) में समा सकते थे । बाद में वे विश्व के महान वैज्ञानिक बने। क्या आप उनका नाम बता सकते हैं?

मेरा सवाल 45 का सही उत्तर – गधा और सील । मेरा सवाल 45 का सही उत्तर किसी ने प्रेषित नहीं किया।
सर्वश्री मनोज कुमार जी, राम कृष्ण गौतम जी, मोहसिन जी, शमीम जी, सुश्री रेखा जी एवं हास्यफुहार जी द्वारा एक सही उत्तर प्रेषित किया गया । आप सभी एवं समस्त आगंतुकों का आभार ।

चलते-चलते*******अगर किसी पार्क में किसी व्यक्‍ति की मूर्ति लगी है जो घोड़े पर सवार है और घोड़े के सामने के दोनों पैर उपर हवा में हैं तो इसका अर्थ है कि वह व्यक्‍ति युद्ध में मारा गया है ।

Sunday, January 17, 2010

मेरा सवाल 45

चित्र को ध्यान‍ से देखिए और बताइए आपको इसमें क्या अथवा क्‍या - क्या दिख रहा है ?

मेरा सवाल 44 का सही उत्तर – तोता और खरगोशसुश्री हास्य फुहार जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।




इसके अलावा सुश्री अल्पना वर्मा जी, श्री मोहसिन जी,श्री शमीम जी ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया । श्री गौतम जी ने एक उत्‍तर सही बताया था ।
आप सभी को तथा समस्‍त आगन्‍तुकों को धन्‍यवाद एवं आभार ।
हिंट के साथ दिए गए चित्र में एक बत्‍तख तथा दूसरा खरगोश है ।

चलते-चलते*******चींटी कभी नही सोती है तथा स्नैल्स तीन साल तक सो सकते है।

(प्रतिदिन रात ९ .०० बजे नए सवाल के साथ उपस्थित होने की कोशिश करूंगा।)

Saturday, January 16, 2010

मेरा सवाल 44




ऐसे मात्र दो जीव है जो बिना पीछे मुड़े पीछे की ओर आसानी से देख सकते हैं। उनके नाम बताएं?

मेरा सवाल 43 का सही उत्तर – लगभग 0.1 मिलीमीटरश्री मनोज कुमार जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया ।

इसके अलावा सुश्री अल्पना वर्मा जी ,सुश्री रेखा जी , सर्वश्री मोहसिन जी, राम कृष्ण गौतम जी (टिप्पणी सहित) ने भी सही उत्‍तर प्रेषित किया ।आप लोगों का एवं अन्य सभी आगन्तुको का आभार-धन्यवाद ।
मेरा सवाल 44का हिंट संग सवाल छोटा सा









चित्र को ध्‍यान से देखिए और बताइए आपको इसमें क्या अथवा क्‍या- क्या दिखा ?



साथ में मेरा सवाल 44 का हिंट


ऐसे दो जीव हैं -


१ चंकी पांडे और नीलम द्वारा गाए गए गीत में उस पक्षी का नाम आता है ।


२ दूसरे जीव को लोग घरों में पालते है , रंग सफेद होता है , उपर चित्र में मौजुद है ।







Friday, January 15, 2010

मेरा सवाल 43

नाखून प्रतिदिन कितने बढ़ते हैं ?

1.लगभग 0.001 मिलीमीटर 2.लगभग 0.01 मिलीमीटर

3. लगभग 0.1 मिलीमीटर 4. लगभग 1 मिलीमीटर


मेरा सवाल 42 का सही उत्तर – गीता ।
सुनीता > राधा > श्याम > रीता > गीता , अत: गीता सबसे छोटी है ।
श्री मनोज कुमार जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया । इसके अलावा सुश्री अल्पना वर्मा जी ,सुश्री रेखा जी , सर्वश्री सुलभ सतरंगी जी , मोहसिन जी, शमीम जी , गौतम जी ने भी सही उत्तर प्रेषित किया ।सभी जनों का आभार ।

Thursday, January 14, 2010

मेरा सवाल 42



राधा सुनीता से छोटी है,परन्तु रीता से बड़ी है। रीता गीता से बड़ी है.श्याम रीता से बड़ा है लेकिन राधा से छोटा है. सबसे छोटा कौन है ?




मेरा सवाल 41 का सही उत्तर – तुलसीदास जी । तुलसीदास जी ही हिंदी साहित्यकार थे जो मस्‍जिद में सोते थे । हिंट में दी गई पंक्‍तियों से यह स्‍वत स्‍पष्‍ट: हो जाता है ।


02 सुश्री रेखा जी, कल के प्रश्‍न में मैंने उस हिंदी साहित्‍यकार का नाम पूछा था जो मस्‍जिद में सोते थे । आपके बताए साइट पर मैं गया । देखा । आपको धन्‍यवाद कयोंकि मुझे भी साईं बाबा के बारे में जानकारी मिली । पता चला वे मस्‍जिद में सोते थे । ठीक है , लेकिन ध्‍यान दें कि साईं बाबा हिंदी साहित्‍यकार नहीं थे । मैंने अपने प्रश्‍न में साहित्‍यकार के बारे में पूछा था ।
03 हिंदी साहित्‍य के प्रख्‍यात आलोचक डा0 रामविलास शर्मा की पुस्‍तक “ परंपरा का मूल्यांकन ” में इस बात का उल्‍लेख है कि तुलसीदास जी मस्‍जिद में सोते थे ।


04 श्री / श्रीमती नमिनील जी ( एनोनिमस के रूप में ) द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया । आभार । नमिनील जी अगर आप दुबारा मेरे ब्लाग पर आते हैं तो अपने बारे में अवश्‍य बताएं । इसके अलावा सुश्री अल्पना वर्मा जी एवं मोहसिन जी ,सगीर जी ने सही उत्तर दिया ।
अन्य सभी जनों को धन्‍यवाद एवं आभार ।
मेरा सवाल 41 का हिंट
हिन्‍दी साहित्‍य के उस प्रख्‍यात कवि का नाम बताएं जो मस्‍जिद में सोते थे ?

यह रहा हिंट
१. ये कवि मुस्लिम नहीं थे।
२. इनकी एक प्रसिद्ध पंक्ति है-
“मांगि के खैबौ मसीत के सोयबो,
लैबो को एक न दैबो को दोऊ"।

Wednesday, January 13, 2010

मेरा सवाल 41



हिन्‍दी साहित्‍य के उस प्रख्‍यात कवि का नाम बताएं जो मस्‍जिद में सोते थे ?
मेरा सवाल 40 का सही उत्तर – नारंगी । श्री गौतम जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया । इसके अलावा सुश्री अल्पना जी ने सही उत्तर देते हुए विस्तार से बताया । सर्वश्री मनोज जी, प्रेमसरोवर जी , शमीम जी , मोहसिन जी एवं सुश्री हास्‍यफुहार जी ने सही उत्‍तर प्रेषित किया ।
अन्य सभी जनों को धन्‍यवाद एवं आभार ।

Tuesday, January 12, 2010

मेरा सवाल 40



विमान दुर्घटना के पश्चात विमान के अभिन्न अंग ब्लैक बाक्स की खोज की जाती है।ब्लैक बाक्स की सहायता से विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाता है। क्या आप बता सकते हैं कि ब्लैक बाक्स किस रंग का होता है ?

मेरा सवाल 38 का सही उत्तर - कफ़न । सबसे पहले सही उत्तर सुश्री अल्पना वर्मा जी ने दिया।
मेरा सवाल 39 का सही उत्तर - दक्षिण कोरिया । सबसे पहले सही उत्तर श्री मनोज कुमार जी ने दिया।
अन्य सभी जनों को धन्‍यवाद एवं आभार ।

Monday, January 11, 2010

मेरा सवाल 39

संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के राष्‍ट्रपति का निवास स्थान “ वाईट हाउस ” है । “ब्‍लू हाउस” किस देश के राष्‍ट्रपति का निवास स्‍थान है ?
1 ब्राजील 2 फिलीपिंस
3 इटली 4 दक्षिण कोरिया


मेरा सवाल 38का सही उत्तर - सही उत्‍तर प्राप्त नहीं हुआ है । मैंने हिंट दिया है । उत्‍तर की प्रतीक्षा रहेगी एवं उत्‍तर कल बताउंगा । आप सभी को धन्‍यवाद ।
मेरा सवाल 38 का हिंट

यह रहा हिंट—
१ इसे एक बार पहनाया जाता है।
२ इस नाम की एक प्रसिद्घ हिन्दी कहानी भी है।

Sunday, January 10, 2010

मेरा सवाल 38


वह क्‍या है -
जिसे पहनने वाला देख नहीं सकता
और देखने वाला पहन नहीं सकता ?

मेरा सवाल 37 का सही उत्तर – नैकेड फकीर (NAKED FAKIR) . विंस्‍टन चर्चिल जी ने उन्हें यह नाम दिया था । एकमात्र सही उत्‍तर श्रीमती अल्‍पना वर्मा जी ( Half Naked Fakir) ने दिया है । हम गांधी जी को बापू , महात्मा , राष्‍ट्रपिता आदि नाम से तो जानते ही हैं पर इनके साथ वे नैकेड फकीर के नाम से भी विख्‍यात हैं । इसके अलावा वे साबरमती के संत , अहिंसा के पुजारी आदि नाम से भी जाने जाते हैं । सभी आगंतुकों को धन्यवाद एवं आभार ।
मेरा सवाल 37 का हिंट

गांधी जी को राष्‍ट्रपिता, बापू , महात्‍मा आदि उपनामों से बुलाया जाता है । पर एक और प्रसिद्ध उपनाम है । हिंट इस प्रकार है -
1- दो शब्दों का
2- पहला शब्द अंग्रेजी , दूसरा शब्द हिंदी

Saturday, January 9, 2010

मेरा सवाल 37

गांधी जी को राष्‍ट्रपिता, बापू , महात्‍मा आदि उपनामों से बुलाया जाता है । इन्‍हें एक और उपनाम से बुलाया जाता है । क्या आप बता सकते हैं ?

मेरा सवाल 36 का सही उत्तर – Automatic Teller Machine. श्री गौतम जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया । इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी एवं श्री श्रीमती हास्य फुहार जी तथा अन्य आगन्तुकों ने भी सही उत्‍तर दिया । आप सभी को धन्‍यवाद एवं आभार ।

Friday, January 8, 2010

मेरा सवाल 36

बैंकिंग में A.T.M. से क्‍या तात्‍पर्य है ?


मेरा सवाल 35 का सही उत्तर – स्कूल . श्री मनोज कुमार जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया । इसके अलावा श्रीमती अल्‍पना वर्मा जी एवं श्री गौतम जी ने भी विस्तार से उक्‍त विषय पर टिप्‍पणी प्रस्‍तुत किया , धन्यवाद। अन्य आगन्तुकों ने भी सही उत्‍तर दिया । अन्‍य जनों को भी धन्‍यवाद एवं आभार ।

Thursday, January 7, 2010

मेरा सवाल 35

ह्वेल मछली के समूह को क्या कहा जाता है ?

1.यूनिवर्सिटी 2.ट्रूप
3.स्कूल 4.कॉलेज



मेरा सवाल 34 का सही उत्तर – जगदीश चन्‍द्र बोस । आदरणीय सुश्री रेखा जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया । अन्य आगन्तुकों ने भी सही उत्‍तर दिया । आदरणीय मनोज कुमार जी ने सही उत्‍तर देते हुए विस्तार से बताया । धन्यवाद । अन्‍य जनों का भी धन्‍यवाद एवं आभार ।

Wednesday, January 6, 2010

मेरा सवाल 34


हम जानते हैं कि रेडियो का आविष्‍कार मार्कोनी ने किया । पर इसके पहले रेडियो का आविष्‍कार हो चुका था परंतु इसके आविष्‍कारक ने इसका पेटेंट नहीं करवाया था । क्‍या आप उस आविष्‍कारक का नाम बता सकते हैं ?

( छोटा सा हिंट - वह आविष्‍कारक भारतीय थे )



मेरा सवाल 33 का सही उत्तर – सामने से देखने पर अलबर्ट आइंसटिन । दूर से देखने पर हालिवुड की एक समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री मर्लिन मुनरो । आदरणीय श्री/श्रीमती r, रेखा जी ,हर्षिता जी एवं सगीर जी ने सही उत्तर प्रेषित किया गया । अन्य सभी आगन्तुकों का आभार । मनोज सर आ पहुंचे सही उत्‍तर लेकर । आपका भी धन्‍यवाद ।

Tuesday, January 5, 2010

मेरा सवाल 33


इस तस्वीर में दो महान हस्तियों के चेहरे छिपे हैं । बताएं वे कौन हैं ?
(यदि आवश्यकता हुई , तो हिंट दिया जाएगा )


मेरा सवाल 32 का सही उत्तर – रत्नाकर . आदरणीय श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया । अन्य सभी आगन्तुकों का आभार ।

Monday, January 4, 2010

मेरा सवाल 32

रामायण” के रचनाकार वाल्मिकी का वास्तविक नाम क्या था ?

1.रत्नाकर 2.कर्महर
3.दुर्नयन 4.विमुक्त


मेरा सवाल 31 का सही उत्तर – मिर्जा गालिब।इस बार भी रेखा जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया। आप सभी का आभार।

Sunday, January 3, 2010

मेरा सवाल 31

किसे "गजलों का जनक " कहा जाता है ?


(यदि आवश्यकता हुई , तो हिंट दिया जाएगा )

मेरा सवाल 30 का सही उत्तर – पिता . रेखा जी द्वारा सर्वप्रथम सही उत्तर प्रेषित किया गया । बाकी जनों ने भी सही उत्तर प्रेषित किया । आप सभी का आभार ।

Saturday, January 2, 2010

मेरा सवाल 30

एक महिला का परिचय देते हुए एक पुरूष बोला, “उसकी माता मेरी सास की इकलौती पुत्री है।“ उस पुरुष का उस महिला से क्या रिश्‍ता है ?
1 पुत्र 2 पिता
3 भाई 4 चाचा

मेरा सवाल 29 का सही उत्तर – मक्खी । अधिकांश जनों ने सही जवाब भेजा है ।

Friday, January 1, 2010

वेल्कम 2010

आज नव वर्ष है आया
हर्ष - उल्लास सर्वत्र है छाया ।
मिलकर बांटें सुख दुख अपना
हो पूरा हम सब का सपना ।


ईश्‍वर से मांगें यही वर
रहे सलामत हम सबका घर ।
दे हम सबको इतनी शक्ति
अटल रहें जब आए विपत्‍ति ।


न हो कोई भी प्रकोप
न हो मानव जाति का लोप ।
न हो फिर कोई युद्ध
ले जन्‍म फिर गांधी और बुद्ध।


जमीर……...
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
प्रश्नों की कड़ी कल से जारी रहेगी.......